WTC फाइनल: रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगी जगह- डेनियल विटोरी
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच से पहले कंगारू टीम के गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी ने रविचंद्रन अश्विन की प्लेइंग इलेवन में जगह पर शंका जाहिर की है। उन्होंने कहा, "रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी में सक्षम हैं। वह नंबर-6 पर काफी सफल रहे हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर और अश्विन में से किसी एक को जगह मिलेगी।"
अश्विन का रिकॉर्ड अच्छा है- विटोरी
विटोरी ने कहा कि अश्विन इंग्लैंड में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद टीम संयोजन के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने से चूक सकते हैं। उन्होंने कहा, "अश्विन एक अविश्वसनीय गेंदबाज हैं और वह ज्यादातर टीमों में पहली पसंद होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि द ओवल हमेशा वैसा ही व्यवहार करेगा जैसा वह हमेशा करता है।" विटोरी ने कहा, "टीम प्रबंधन ने भारत के संभावित गेंदबाजी आक्रमण पर काफी चर्चा की। हम उनके हर संयोजन का विश्लेषण कर रहे हैं।"