डेनियल विटोरी बने सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच, ब्रायन लारा की जगह लेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने डेनियल विटोरी को अपना मुख्य कोच बनाया है। SRH ने सोमवार (7 अगस्त) को ये आधिकारिक ऐलान किया है। उन्हें ब्रायन लारा की जगह ये जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि लारा के मार्गदर्शन में खेलते हुए पिछले सीजन में SRH की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पिछले सीजन में SRH ने किया था निराश
IPL 2023 में SRH ने खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 में से 4 मैच जीते, जबकि 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वह अंक तालिका में आखिरी 10वें स्थान पर रहे थे। पिछले सीजन में उन्होंने सिर्फ पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे। एडेन मार्करम की कप्तानी में SRH ने अपने आखिरी 4 मैच हारे थे।
Twitter Post
RCB के कोच रह चुके हैं विटोरी
विटोरी IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेल चुके हैं। इसके अलावा वह अपनी इस टीम के कोच भी रह चुके हैं। उन्हें 2014 में RCB का मुख्य कोच नियुक्त किया गया और वह 2018 तक इस पद पर रहे थे। उनके कोचिंग कार्यकाल के दौरान ही RCB ने 2015 में प्लेऑफ और 2016 में फाइनल तक जगह बनाई थी। बतौर खिलाड़ी उन्होंने IPL के 34 मैचों में 6.79 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट थे।
अनुभवी कोच रहे हैं विटोरी
विटोरी वर्तमान में 'द हंड्रेड' में बर्मिंघम फीनिक्स पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं और मई 2022 से ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के साथ भी सहायक कोच के तौर पर बने हुए हैं। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेशी टीम के साथ स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में भी काम किया है। इनके अलावा वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में बारबाडोस रॉयल्स, बिग बैश लीग (BBL) में ब्रिस्बेन हीट और विटैलिटी ब्लास्ट में मिडलसेक्स के साथ कोचिंग कर चुके हैं।
SRH ने कोचिंग में किए हैं लगातार बदलाव
SRH की टीम ने पिछले कुछ समय में अपनी कोचिंग में लगातार बदलाव किए हैं। टॉम मूडी (2019 और 2022), ट्रेवर बेलिस (2020 और 2021) और लारा (2023) के बाद अब विटोरी मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। लगातार बदलाव का खामियाजा उन्हें IPL में खराब प्रदर्शन के रूप में भी भुगतना पड़ा है। बता दें कि SRH आखिरी बार 2020 में IPL प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हुई थी।
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं विटोरी
विटोरी ने 113 टेस्ट में 34.36 की औसत से 362 विकेट लिए। बल्ले से उन्होंने 6 शतकों की मदद से 4,531 रन बनाए। विटोरी के नाम वनडे क्रिकेट के 295 मैचों में 31.72 की औसत से 305 विकेट हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 4.13 की इकॉनमी रेट से रन दिए। बल्ले से उन्होंने 4 अर्धशतकों की मदद से 2,253 रन अपने नाम किए। 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 205 रन और 38 विकेट लिए थे।