IPL 2021 में नहीं खेलेंगे स्टेन, ट्विटर पर खुद की घोषणा
दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से खुद को दूर कर लिया है। 37 वर्षीय गेंदबाज ने ट्विटर पर अपने निर्णय की घोषणा की है और खुद को 2021 सीजन के लिए उपलब्ध नहीं बताया है। इस दौरान स्टेन ने साफ किया कि वह किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए खेलने की इच्छा नहीं रखते हैं और वह केवल क्रिकेट से दूर कुछ समय बिताना चाहते हैं।
मैं रिटायर नहीं हुआ हूं- स्टेन
स्टेन ने ट्विटर पर अपना निर्णय बताते हुए साफ किया कि वह खेल से रिटायर नहीं हुए हैं। उन्होंने लिखा, "एक छोटा सा संदेश सबको बताना है कि मैंने इस साल के IPL के लिए खुद को RCB के लिए अनुपलब्ध कर लिया है। मैं किसी अन्य टीम के लिए भी नहीं खेलना चाहता हं। केवल क्रिकेट से दूर कुछ समय बिताना चाहता हूं। निर्णय समझने के लिए शुक्रिया RCB। मैं रिटायर नहीं हुआ हूं।"
अन्य लीग्स में खेलते रहेंगे स्टेन
भले ही स्टेन अन्य ग्लोबल लीग्स में खेलते दिखेंगे, लेकिन उनका लक्ष्य है कि वह अपने प्लान को तरीके से बनाएं। उन्होंने लिखा, "मैं अन्य लीग्स में खेलूंगा। मैं खुद को मौके देना चाहता हूं ताकि कुछ ऐसा कर सकूं जिसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं और उस खेल को खेलता रह सकूं जिसे मैं काफी प्यार करता हं। नहीं मैं रिटायर नहीं हुआ हूं। 2021 शानदार रहे।"
निराशाजनक रहा था स्टेन के लिए IPL 2020
IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए स्टेन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। वह पूरे सीजन केवल तीन ही मैच खेल सके जिसमें उन्हें केवल एक विकेट मिला था। स्टेन ने 11 से अधिक की इकॉनमी के साथ 133 रन भी खर्च किए थे। अब तक डेक्कन चार्जर्स, गुजरात लॉयंस, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके स्टेन ने 95 मैचों में 97 विकेट हासिल किए हैं।
2019 में स्टेन ने कहा था टेस्ट क्रिकेट को अलविदा
सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक स्टेन ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। भले ही उन्होंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट खेलना जारी रखा, लेकिन फिटनेस की समस्याओं के कारण वह टीम में स्थाई जगह नहीं बना सके।