कपिल देव को पछाड़कर स्टेन ने हासिल की ये खास उपलब्धि, श्रीलंका पर चलाई स्टेन गन
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने इतिहास रच दिया है।
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट लेने के साथ ही डेल स्टेन ने टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव (434) को पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में डेल स्टेन के नाम अब 437 विकेट हो गए हैं।
विचार
वापसी करना मेरे लिए आशीर्वाद है- स्टेन
35 वर्षीय स्टेन इस समय बेहद जोश के साथ गेंदबाज़ी कर रहे हैं। एंजरी के बाद क्रिकेट में वापसी पर उनकी स्पीड में भी कोई कमी नहीं आई है। आज भी वह लगातार 140kph की गति से तेज़ गेंदबाज़ी कर रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 437 विकेट पूरे करने के बाद स्टेन ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि फिर से खेलना, मेरे लिए एक आशीर्वाद है। मुझे लगभग फिर से शुरुआत करनी है। मेरा मकसद 500 विकेट लेना है।"
क्या आप जानते हैं?
पाकिस्तान के खिलाफ स्टेन ने तोड़ा था पोलाक का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर के 89वें टेस्ट में स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में शॉन पोलाक (421) के सबसे ज़्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। स्टेन इस वक्त टेस्ट में अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
चोट
चोटों से उबरने के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं स्टेन
पिछली चोटों से जूझने के बाद स्टेन अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। चोटों के कारण स्टेन का करियर कई बार बाधित हुआ है।
भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के बाद वह एक साल क्रिकेट से दूर रहे थे।
2016 में स्टेन का सबसे बुरा पल आया जब उन्हें कंधे में चोट लगी थी। हालांकि, फिजियोथेरेपी और पुनर्वसन ने उन्हें फिटनेस हासिल करने में मदद की और अब उनकी गेंदे पहले की तरह आग उगल रही हैं।
तेज़ गेंदबाज़
टेस्ट क्रिकेट में डेल स्टेन के रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेने के साथ ही स्टेन ने टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (437) की बराबरी कर ली है।
तेज़ गेंदबाज़ द्वारा टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में स्टेन (437) चौथे नंबर पर आ गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुरलीधरन (800 विकेट) के नाम है। इस सूची में स्टेन 7वें नंबर पहुंच गए हैं।
क्या आप जानते हैं?
स्टेन के ही नाम हैं ये अद्भुत रिकॉर्ड्स
स्टेन के नाम अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा बार 10 विकेट और एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है। स्टेन ने टेस्ट में पांच बार 10 विकेट और टेस्ट की एक पारी में 26 बार पांच से ज़्यादा विकेट लिए हैं।