Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2018: दबंग दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए बंगाल वारियर्स को किया एलिमिनेट

प्रो कबड्डी लीग 2018: दबंग दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए बंगाल वारियर्स को किया एलिमिनेट

लेखन Neeraj Pandey
Dec 31, 2018
09:44 am

क्या है खबर?

बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में दबंग दिल्ली ने बंगाल वारियर्स को हराते हुए लीग से बाहर का रास्ता दिखाया। पहले हाफ में पिछड़ने के बावजूद दिल्ली ने शानदार वापसी की और मैच 11 अंकों से अपने नाम कर लिया। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने आठ तो वहीं दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 11 रेड प्वाइंट हासिल किए। छह सीजन में पहली बार दिल्ली प्ले-ऑफ खेल रही है।

पहला हाफ

पहला हाफ रहा बंगाल के नाम

इस मुकाबले को मनिंदर सिंह बनाम रविंदर पहल के रूप में देखा जा रहा था जिसमें पहले हाफ में मनिंदर भारी पड़ रहे थे। मनिंदर ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई तो वहीं रविंदर लगातार टच प्वाइंट खाकर बेंच पर नजर आ रहे थे। पहला हाफ समाप्त होने से मात्र दो मिनट पहले बंगाल ने दिल्ली को ऑल आउट कर दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 17-13 था और बंगाल चार अंकों से आगे था।

दूसरा हाफ

दूसरे हाफ में दिल्ली ने की शानदार वापसी

पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दिल्ली ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। रविंदर पहल और जोंगिदर नरवाल दोनों ने डिफेंस में अंक हासिल करने शुरु कर दिए। रेडिंग में नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत ने भी अपना योगदान देना शुरु कर दिया। दिल्ली की वापसी का आलम यह रहा कि दूसरे हाफ में लगभग तीन मिनट के अंदर उन्होंने बंगाल को दो बार ऑल आउट कर दिया। बंगाल इस झटके से अंत तक नहीं उबर सका।

नवीन कुमार

नवीन का शानदार प्रदर्शन जारी

प्रो कबड्डी लीग इतिहास में दबंग दिल्ली पहली बार प्ले-ऑफ में पहुंची है और इसमें नवीन कुमार ने काफी बड़ी भूमिका निभाई है। नवीन ने बंगाल के खिलाफ पहले एलिमिनेटर मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया और सुपर टेन लगाते हुए कुल 11 प्वाइंट हासिल किए। इस सीजन नवीन का यह सातवां सुपर टेन था। 18 वर्षीय नवीन ने इस सीजन 21 मैचों में 167 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं।

जानकारी

तीसरे एलिमिनेटर में दिल्ली के सामने होगी यूपी

आज रात 9 बजे दिल्ली का मुकाबला तीसरे एलिमिनेटर में यूपी योद्धा से होगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में बेंगलुरु या गुजरात में से किसी एक टीम से खेलेगी। इसमें हार झेलने वाली टीम लीग को अलविदा कहेगी।