
ग्रैंड शतरंज टूर्नामेंट: डी गुकेश ने लगातार दूसरी बार नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराया
क्या है खबर?
मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर्नामेंट में एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। गुरुवार को क्रोएशिया के जाग्रेब में खेले गए छठे राउंड में उन्होंने नॉर्वे के दिग्गज ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन को मात दी। गुकेश पहले दिन कार्लसन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे, लेकिन इस जीत के साथ वह 10 अंकों के साथ बढ़त में आ गए। यह उनकी कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने नॉर्वे में उन्हें हराया था।
जीत
गुकेश की लगातार 5वीं जीत
19 साल के विश्व चैंपियन गुकेश ने लगातार 5 जीत दर्ज कर छह रैपिड मुकाबलों के बाद 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में एकल बढ़त बना ली है। गुकेश अब दूसरे स्थान पर मौजूद ग्रैंडमास्टर जान-क्रिजस्टोफ डूडा से 2 अंक आगे हैं। गुरुवार को गुकेश और 5 बार के विश्व चैंपियन कार्लसन की टक्कर हुई, जो जून 2025 के बाद दोनों के बीच पहली भिड़ंत थी। उस मुकाबले में भी गुकेश ने क्लासिकल में कार्लसन को हराया था।
मुकाबला
कार्लसन ने गुकेश को बताया था कमजोर
क्रोएशिया में मुकाबले से पहले कार्लसन ने गुकेश पर तंज कसते हुए उन्हें संभवत: कमजोर खिलाड़ियों में से एक बताया था। हालांकि, गुकेश ने इस सार्वजनिक टिप्पणी का कोई असर अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया। उन्होंने जबरदस्त संयम और रणनीति के साथ खेलते हुए 49 चालों में कार्लसन को हार मानने पर मजबूर कर दिया। फॉर्म में जूझ रहे दिग्गज खिलाड़ी गुकेश की ठोस तैयारी के सामने टिक नहीं सके।
हार
हार पर क्या बोले कार्लसन?
अपनी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्लसन ने माना कि गुकेश ने उनकी गलतियों की पूरी सजा दी। कार्लसन ने कहा, "पूरे टूर्नामेंट में मेरा प्रदर्शन कमजोर रहा है और इस बार मुझे इसका पूरा खामियाजा भुगतना पड़ा। हालांकि, मुझे लग रहा था कि मेरी स्थिति काफी मजबूत है। लेकिन गुकेश ने c6 से खेल को खोलने का मौका बखूबी भुनाया। इसके बाद समय की कमी में मैं ठीक से संभाल नहीं पाया और उन्होंने लगातार बेहतरीन चालें निकालीं।"
ड्रॉ
मैं मैच को ड्रॉ करा सकता था- कार्लसन
कार्लसन ने आगे कहा, "हां, उसने वो हिस्सा बहुत अच्छी तरह खेला। एक मौका ऐसा आया था जब मैं खेल को ड्रॉ की ओर ले जा सकता था, लेकिन मैंने सोचा चलो थोड़ा और खेलते हैं। कुछ चालों बाद ही स्थिति पूरी तरह मेरे हाथ से निकल गई और मैं बिना उम्मीद के हार की ओर बढ़ गया। यह काफी खराब था।" कार्लसन ने गुकेश की जमकर तारीफ भी की।
जानकारी
कार्लसन ने की गुकेश की तारीफ
कार्लसन ने कहा, "पूरा श्रेय गुकेश को जाता है। वह शानदार खेल रहा है और हर मौके का पूरा फायदा उठा रहा है। वह इस समय कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। टूर्नामेंट लंबा है, लेकिन लगातार 5 मुकाबले जीतना कोई छोटी बात नहीं है।"