Page Loader
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स 
SRH को इस सीजन दूसरी जीत मिली (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स 

Apr 05, 2024
10:53 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराते हुए सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 165/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में SRH की टीम ने अभिषेक शर्मा (37) और एडेन मार्करम (50) की शानदार पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा मुकाबला 

मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। CSK के लिए शिवम दुबे (45) को छोड़कर और कोई बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया। उन्होंने 24 गेंद का सामना किया और 2 चौके के साथ 4 छक्के भी लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 187.50 की रही। SRH के लिए सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जवाब में SRH को लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने 4 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली।

विकेट

पैट कमिंस ने हासिल की ये उपलब्धि 

मैच में पैट कमिंस ने शिवम का विकेट लेते ही IPL में 50 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने अपने टी-20 करियर में भी 150 विकेट पूरे किए। कमिंस IPL में 50 विकेट लेने वाले 70वें गेंदबाज हैं। IPL में उन्होंने कुल 46 मैच खेले हैं, जिसमें 29.36 की औसत और 8.49 की इकॉनमी रेट से 50 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 134 मैच में 150 विकेट झटके हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही SRH की गेंदबाजी 

भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया। टी नजराजन ने 4 ओवर में 39 रन दिए और उनके नाम भी 1 विकेट आया। कमिंस की शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रही। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन खर्च किए और 1 विकेट लिया। शाहबाज अहमद ने 1 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट और जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया।

पारी

मार्करम ने खेली शानदार पारी 

SRH के लिए मार्करम ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 36 गेंद का सामना किया और 50 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 138.89 की रही। उनकी शानदार पारी के ही कारण SRH को शानदार जीत मिली। IPL में SRH के पूर्व कप्तान का यह 5वां और इस सीजन पहला अर्धशतक है। इससे पहले IPL 2024 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42* रन था। उन्होंने यह पारी मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेली थी।

अंक तालिका 

5वें स्थान पर पहुंची SRH

SRH ने इस सीजन में अपने 4 में से दूसरा मैच जीता है और अंक तालिका में फिलहाल 5वें स्थान पर पहुंच गई है। लगातार दूसरी शिकस्त झेलने वाली CSK की टीम तीसरे स्थान पर है। IPL 2024 में CSK ने 4 में से 2 मैच जीते हुए हैं। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तालिका में शीर्ष पर मौजूद है, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं।