IPL में CSK और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से 12 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस सीजन में CSK ने अपने 12 में से 6 मैच जीते हैं और 6 में हार झेली है, जबकि RR ने 8 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना किया है। इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
CSK का पलड़ा रहा है भारी
CSK और KKR के बीच IPL के इतिहास में अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं। CSK को 15 मैच में जीत मिली है और RR ने 13 मुकाबलों में बाजी मारी है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होगी। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। दोनों मैच को RR ने अपने नाम किया था। IPL 2022 में खेला गया एक मुकाबला भी RR ने जीता था।
RR से इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
RR के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने CSK के खिलाफ 9 मैच की 9 पारियों में 49.42 की औसत और 144.76 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 5 मैच की 5 पारियों में 40.40 की औसत और 165.57 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल ने CSK के खिलाफ 16 मैच में 23.33 की औसत और 7 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट झटके हैं। रविचंद्रन अश्विन के नाम 13 विकेट है।
CSK के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
CSK के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने RR के खिलाफ 28 मुकाबले खेले हैं। इसकी 24 पारियों में उन्होंने 42.53 की औसत और 129.50 की स्ट्राइक रेट से 553 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा है। मोईन अली ने 7 मैच में 189 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा ने RR के खिलाफ 20 मुकाबलों में 21.19 की औसत से 21 विकेट झटके हैं।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
एमए चिदंबरम स्टेडियम में CSK ने 70 मुकाबले खेले हैं। 49 मैच में टीम को जीत और 20 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मुकाबला टाई रहा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 246 रन रहा है। RR की टीम ने इस मैदान पर 8 मुकाबले खेले हैं। 2 मैच में टीम को जीत और 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनका इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 223 रन रहा है।