Page Loader
IPL में CSK और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
PBKS को प्लेऑफ में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में CSK और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए

Apr 30, 2024
06:37 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 49वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 1 मई (बुधवार) को होगा। ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में CSK ने 9 मुकाबले खेले हैं। उन्हें 5 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है। PBKS ने भी 9 मैच खेले हैं। हालांकि, उन्हें 3 मैचों में जीत और 6 मुकाबलों में हार मिली है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

हेड टू हेड

PBKS के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी 

IPL इतिहास में CSK और PBKS के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं। 15 मैच में CSK को जीत मिली है और 13 मुकाबले PBKS ने अपने नाम किए हैं। इस सीजन पहली बार दोनों टीमों के बीच भिडंत होगी। IPL 2023 में PBKS और CSK के बीच 1 मुकाबला खेला गया था। उसे PBKS ने अपने नाम किया था। IPL 2022 में दोनों टीमों ने 2 मुकाबले खेले थे और दोनों में PBKS को जीत मिली थी।

कमाल

CSK के इन बल्लेबाजों ने किया है कमाल का प्रदर्शन 

महेंद्र सिंह धोनी ने PBKS के खिलाफ 31 मुकाबले खेले हैं। इसकी 25 पारियों में उन्होंने 50.38 की औसत और 149.88 की स्ट्राइक रेट से 655 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे ने इस टीम के खिलाफ 19 मैच में 31.13 की औसत के साथ 467 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा के बल्ले से 28 मैच में 322 रन निकले हैं। शार्दुल ठाकुर ने PBKS के खिलाफ 11 मैच में 17 विकेट झटके हैं। जडेजा के नाम 16 विकेट है।

प्रदर्शन 

PBKS के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल 

शिखर धवन CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 29 मैच की 29 पारियों में 44.04 की औसत से 1,057 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 131.79 की रही है। इस खिलाड़ी के अलावा PBKS का कोई भी सक्रिय बल्लेबाज CSK के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। PBKS के गेंदबाज हर्षल पटेल ने CSK के खिलाफ 9 मैच में 17.35 की शानदार औसत के साथ 14 विकेट झटके हैं।

स्टेडियम

एमए चिंदबरम स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े 

CSK ने एमए चिंदबरम स्टेडियम में 69 मुकाबले खेले हैं। 49 मैच में टीम को जीत और 19 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 246 रन रहा है। PBKS ने इस मैदान पर 9 मुकाबले खेले हैं। 3 मैच में उन्हें जीत मिली है और 5 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। PBKS ने इस मैदान पर 1 मैच टाई भी खेला है। टीम का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन रहा है।