
IPL 2023: CSK बनाम PBKS मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 41वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होना है।
यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार (30 अप्रैल) को खेला जाएगा।
IPL 2023 में CSK के इस घरेलू मैदान को इस बार 9 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से 3 मैच खेले जा चुके हैं।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
कैसा है पिच का मिजाज?
इस स्टेडियम की पिच सीमित ओवर क्रिकेट के लिहाज से एक आदर्श और संतुलित कही जा सकती है।
यहां की पिच बल्ले और गेंद के बीच एक समान अवसर देने के लिए जानी जाती है। हालांकि, पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों को थोड़ा संभलकर खेलने की जरूरत होगी।
बीच के ओवर्स में स्पिनर्स के हावी रहने की उम्मीद रहेगी। IPL में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 से 165 के बीच रहता है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
30 अप्रैल, 2023 को चेन्नई में बादल छाए रहने का अनुमान है। दिन के समय कुछ बारिश की भी उम्मीद है। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और हवा की गति लगभग 16-18 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है।
रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 70 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 43 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 मैच जीते हैं।
इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर CSK (246/5 बनाम RR, 2010) और न्यूनतम स्कोर RCB (70 बनाम CSK, 2019) के नाम दर्ज है।
यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी मुरली विजय (127 बनाम RR, 2010) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंद्रे रसेल (5/15, बनाम MI, 2021) ने की थी।
रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है शानदार
इस स्टेडियम में CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। धोनी इस मैदान की परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ हैं।
यहां उन्होंने 57 IPL मैचों में 144.75 की स्ट्राइक रेट से 1,407 रन बनाए हैं। 75* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस मैदान पर 7 अर्धशतक भी जमाए हैं।
PBKS के कप्तान शिखर धवन ने यहां 9 मैचों में 115.31 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं। यहां उन्होंने 1 अर्धशतक जमाया है।
रिपोर्ट
50,000 दर्शक एकसाथ बैठकर उठा सकते हैं मैच का लुत्फ
इस स्टेडियम 1916 में बनकर तैयार हुआ था और यहां की दर्शक क्षमता लगभग 50,000 की है।
इसे 'चेपॉक स्टेडियम' के नाम से भी पुकारा जाता है। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट) 1934 में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।
यहां पहला वनडे मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 1987 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2012 में खेला गया था।