Page Loader
IPL 2024: CSK बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
KKR इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: CSK बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 07, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 8 अप्रैल को खेला जाएगा। KKR ने 3 मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। वह अंक तालिका में पहले स्थान पर है। CSK ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 मैच में जीत और 2 में हार मिली है। टीम तीसरे स्थान पर है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

KKR के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी 

CSK और KKR के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान CSK को 18 मैच में जीत मिली है। KKR 10 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। IPL 2023 में 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच में CSK को जीत मिली थी। 1 मुकाबला KKR ने अपने नाम किया था। IPL 2022 में दोनों टीम के बीच 1 मैच खेला गया था। उस मैच को KKR ने जीता था।

प्लेइंग इलेवन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है CSK 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पिछले मैच में रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र की सलामी जोड़ी ने निराश किया था। ऐसे में CSK अपनी सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। मथीशा पथिराना इस मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। SRH के खिलाफ यह खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं था। संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रविंद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षणा।

टीम

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है KKR 

KKR अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। सलामी बल्लेबाज के रूप में आकर सुनील नरेन एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी खेलना चाहेंगे। मध्यक्रम में रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल एक बार फिर अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। मिचेल स्टार्क ने भी पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। संभावित एकादश: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

KKR: सुयश शर्मा, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, नितीश राणा और रहमानुल्लाह गुरबाज। CSK: शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोईन अली और मिचेल सेंटनर।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

रुतुराज ने पिछले 10 मैच में 140.25 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं। शिवम के बल्ले से पिछले 10 मैच में 159.78 की स्ट्राइक रेट से 302 रन निकले हैं। रिंकू ने पिछले 10 मुकाबलों में 149.74 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं। दीपक ने पिछले 10 मैच में 17 विकेट झटके हैं। पथिराना ने पिछले 8 मैच में 16 विकेट लिए हैं। वरुण ने पिछले 10 मैच में 14 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: फिलिप साल्ट। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रचिन रविंद्र और रुतुराज गायकवाड़। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और डेरिल मिचेल। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती। CSK और KKR के बीच होने वाला यह मैच 8 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।