Page Loader
IPL में CSK और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
CSK ने इस सीजन 2 मुकाबले जीते हैं (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में CSK और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 07, 2024
04:16 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 8 अप्रैल को खेला जाएगा। KKR ने इस सीजन 3 मुकाबले खेले हैं और उसे सभी में जीत मिली है। CSK की टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत और 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

हेड टू हेड

CSK का पलड़ा रहा है भारी 

CSK और KKR के बीच IPL के इतिहास में 29 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से CSK को 18 मैच में और KKR को 10 मुकाबलों में जीत मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले हुए थे। 1 मैच में CSK को और 1 मुकाबला KKR ने जीता था। IPL 2022 में दोनों टीम के बीच 1 मैच खेला गया था। उस मैच को KKR ने जीता था।

प्रदर्शन 

CSK के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन 

महेंद्र सिंह धोनी ने KKR के खिलाफ 32 मुकाबले खेले हैं। इसकी 27 पारियों में 14 बार नाबाद रहते हुए 42.69 की औसत और 131.51 की स्ट्राइक रेट से 555 रन बनाए हैं। रुतुराज गायकवाड़ ने इस टीम के खिलाफ 7 मैच की 7 पारियों में 139.03 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा ने KKR के खिलाफ 30 मुकाबलों में 19 विकेट झटके हैं। शार्दुल ठाकुर के नाम 10 मैच में 12 विकेट है।

आंकड़े

KKR के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन 

आंद्रे रसेल ने CSK के खिलाफ 14 मैच खेले हैं। इसकी 12 पारियों में 38.87 की औसत और 168.1 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88* रन रहा है। नितीश राणा ने CSK के खिलाफ 11 मुकाबले खेले हैं। इसकी 11 पारियों में 31.55 की औसत और 125.11 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। सुनील नरेन ने CSK के खिलाफ 19 मैच में 22 विकेट झटके हैं।

स्टेडियम 

एम ए चिदंबरम स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीम के आंकड़े 

KKR ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 13 मुकाबले खेले हैं। 4 मैच में टीम को जीत और 9 मुकाबलों में हार मिली है। टीम का इस स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन रहा है। CSK ने इस मैदान पर 66 मुकाबले खेले हैं। 47 मैच में टीम को जीत मिली है और 18 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है। यहां CSK का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 246 रन है।