IPL 2024: CSK बनाम GT मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 7वें मुकाबले में मंगलवार (26 मार्च) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT) से होगी।
दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले जीत चुकी है और इस मुकाबले में जीत का क्रम बरकरार रखना चाहेगी।
हालांकि, इस मैच के चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने से CSK को इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि यह उसका घरेलू मैदान है।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसा खेलती है एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच?
चेन्नई की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जो आमतौर पर स्पिनरों को मदद करती है। हालांकि, शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है।
यहां की विकेट अमूमन सूखी और सख्त होती है, जो मैच आगे बढ़ने के साथ और खराब होती जाती है।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 और दूसरी पारी का 150 रन है। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर CSK (246/5 बनाम RR, 2010) और न्यूनतम RCB (70/10 बनाम CSK, 2019) के नाम है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 26 मार्च को चेन्नई में तापमान 27 डिग्री (न्यूनतम) से 33 डिग्री (अधिकतम) के बीच रहने की उम्मीद है। इस दिन बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शक पूरा मैच देखने की उम्मीद कर सकते हैं।
आंकड़े
अब तक कुल 77 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
चिदंबरम स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 46 मैचों (59.74 प्रतिशत) में जीत दर्ज कीहै, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 31 मैच (40.26 प्रतिशत) जीते हैं।
इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम दर्ज है।
उन्होंने साल 2010 में CSK की ओर से खेलते हुए RR के खिलाफ 127 रन बनाए थे। एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकाश मधवाल (5/5, बनाम LSG, 2023) ने की है।
इतिहास
चिदंबरम स्टेडियम से जुड़ी खास जानकारी
यह मैदान भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है, जो साल 1916 में बनकर तैयार हुआ था।
यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी, 1934 में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड इंग्लैंड क्रिकेट के बीच टेस्ट प्रारूप में खेला गया था।
यह चेन्नई क्रिकेट टीम और CSK का घरेलू मैदान भी है। 5 बार की विजेता CSK टीम घरेलू परिस्थितियों में और भी खतरनाक हो जाती है।
यहां पर आखिरी मैच IPL 2023 का एलिमिनेटर खेला गया था।