Page Loader
IPL 2019 Qualifier 2: CSK और DC में होगी जंग, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन

IPL 2019 Qualifier 2: CSK और DC में होगी जंग, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन

May 09, 2019
07:15 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच शुक्रवार 10 मई को रात 07:30 बजे से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस सीज़न में लीग मैचों में जब ये टीमें आमने-सामने थी, तो दोनों ही बार CSK ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में दिल्ली इस मैच को जीत कर पिछली दोनों हार का बदला लेना चाहेगी। इन दोनों में से जो इस मैच को जीतेगा वो फाइनल में मुंबई इंडियंस का सामना करेगा।

क्या आप जानते हैं?

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र

CSK और DC के बीच हेड-टू-हेड की बात करें तो इसमें चेन्नई, दिल्ली से काफी आगे है। दोनों टीमों ने अब तक 20 मैच खेले हैं, जिसमें 14 मैच CSK ने जीते हैं और सिर्फ 6 मैचों में ही दिल्ली को जीत नसीब हुई है।

CSK

टॉप ऑर्डर का लगातार फेल होना है चेन्नई के लिए चिंता का विषय

CSK के लिए इस सीज़न में टॉप ऑर्डर ने ज़्यादा रन नहीं बनाए हैं। वॉटसन, डूप्लेसिस और रैना कलेक्टिव प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। लेकिन फिर भी इस नॉकआउट मुकाबले में टॉप-3 में फैफ डू प्लेसिस, शेन वाटसन और सुरेश रैना खेल सकते हैं। चार नंबर पर अंबाती रायडू, पांच नंबर पर मुरली विजय और 6 नंबर पर एम एस धोनी का खेलना तय है। इसके बाद हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।

जानकारी

हरभजन सिंह की जगह शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका

विशाखापट्टनम की पिच को देखते हुए इस मैच में हरभजन सिंह की जगह शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है। शार्दुल के साथ दीपक चहर का खेलना तय है। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर पर हो सकती है।

DC

सेम टीम के साथ चेन्नई का सामना कर सकती है दिल्ली

दिल्ली ने एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। ऐसे में वो उसी टीम के साथ CSK का सामना कर सकती है। शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर टॉप-3 में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। साथ ही चार नंबर पर ऋषभ पंत और पांच नंबर पर कॉलिन मुनरो का खेलना तय है। इसके बाद 6 नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज़ शरफेन रदरफोर्ड और सात नंबर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।

व्यक्तिगत

कीमो पॉल को मिल सकता है एक और मौका

बल्लेबाज़ी को गहराई देने के लिए इस मैच में भी बॉलिंग ऑलराउंडर कीमो पॉल को मिल सकता है। साथ ही अमित मिश्रा का भी खेलना तय है। तेज़ गेंदबाज़ी में एक बार फिर ईशांत शर्मा और ट्रेंट बोल्ट एक्शन में दिख सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK और DC की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेन वाटसन, फॉफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मुरली विजय, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, और दीपक चहर। DC की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, शरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा।

Dream XI

CSK बनाम DC: हमारी बेस्ट Dream XI

5 बल्लेबाज़- शिखर धवन (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, फॉफ डू प्लेसिस और सुरेश रैना। विकेटकीपर- एम एस धोनी (कप्तान)। 1 ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो। 4 गेंदबाज़- अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, दीपक चहर और इमरान ताहिर। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।