IPL 2020: आज होगा CSK और DC का मुकाबला, जानिये पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन का सातवां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होगा। CSK ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपने सफर की शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली की टीम अपने शुरुआती मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराने के बाद जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी। आइये, मैच के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
वापसी करना चाहेगी धोनी की टीम
CSK इस मैच में वापसी करते हुए जीत हासिल करना चाहेगी। सबकी नजर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके बल्लेबाजी क्रम पर टिकी हुई है। राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में धोनी की टीम ने सभी विभागों में खराब प्रदर्शन किया था। प्रशंसकों को टीम से इस मैच में बेहतर खेल की उम्मीद है। वहीं दिल्ली की टीम अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी। पंजाब के खिलाफ मैच में उनका टॉप ऑर्डर खास कमाल नहीं दिखा पाया था।
रायडु और ब्रावो के बिना उतरेगी CSK
मांसपेशियों में आए खिंचाव के कारण अंबति रायडू टीम से बाहर रहेंगे। इसी तरह घुटने पर चोट के चलते ड्वेनय ब्रावो भी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे। CSK को उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी अगले मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे।
ये हो सकती हैं दोनों टीमों की संभावित एकादश
चेन्नई सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, सैम करन, दीपक चाहर, पीयूष चावला और जोश हेजलवुड। दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) शिमरॉन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे और मोहित शर्मा। आर अश्विन कंधे की चोट के कारण यह मैच मिस कर सकते हैं। मैच से पहले उनकी सेहत की जानकारी ली जाएगी।
पिच रिपोर्ट, समय और कहां देखें?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज शाम 07:30 बजे होने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। आप इसे हॉटस्टार ऐप पर भी देख सकते हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच आज कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। पिच की बात करें तो यह स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस पिच पर 160 रनों का स्कोर सामने वाली टीम के लिए चुनौती खड़ी कर सकता है।
ये है हमारी ड्रीम इलेवन टीम
बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), शेन वॉटसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, सैम करन, मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान), अक्षर पटेल। गेंदबाज: एनरिच नोर्त्जे, कागिसो रबाडा और दीपक चाहर।