IPL 2021: 11 मार्च से चेन्नई में शुरु होगा CSK का कैंप, धोनी भी होंगे शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अलावा फ्रेंचाइजियों ने भी अपनी कमर कस ली है। टीमें अभी से ही तैयारी में लग गई हैं ताकि सीजन में कोई कमी न रहे। लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है और 11 मार्च से चेन्नई में टीम का कैंप शुरु होने वाला है।
पहले दिन से कैंप में उपलब्ध रहेंगे धोनी- CSK ऑफिशियल
CSK के एक ऑफिशियल ने Insidesport को बताया कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि अलग-अलग बैच में सभी खिलाड़ी उपस्थित होंगे। उन्होंने आगे कहा, "पहले दिन से ही कप्तान एमएस धोनी कैंप में उपस्थित रहेंगे। खिलाड़ियों की उपलब्धता समस्या का कारण नहीं होगी। हमें उम्मीद है कि कैंप सफलतापूर्वक शुरु होगा और हम बॉयो-सेक्योर वातावरण का पालन करेंगे। कुछ अलग करने की जरूरत नहीं होगी। सभी लोग अनिवार्य टेस्टिंग से गुजरेंगे।"
पिछले सीजन CSK के 13 लोग मिले थे कोरोना पॉजिटिव
पिछले सीजन की शुरुआत से ठीक पहले CSK कैंप के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पॉजिटिव मिले लोगों में दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे। हालांकि, सभी लोग क्वारंटाइन होने के बाद स्वस्थ हो गए थे और चाहर ने तो सीजन का उदघाटन मैच भी खेला था। रुतुराज ने भी सीजन के बीच और फिर अंत में कुछ मुकाबले खेले थे और अच्छा प्रदर्शन किया था।
CSK ने नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची: मोइन अली (7 करोड़), कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़), हरिशंकर रेड्डी (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख), हरि निशांत (20 लाख) और चेतेश्वर पुजारा (50 लाख)
नीलामी के बाद ऐसी है CSK की पूरी टीम
एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, लुंगी न्गीदी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर , सैम कर्रन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौथम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और सी हरि निशांत।
अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरु हो सकता है IPL 2021
IPL के 14वें संस्करण का अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की संभावना है। हालांकि, अभी लीग के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी महीने की 18 तारीख को नीलामी हुई थी।