IPL में CSK की कप्तानी करेंगे रविंद्र जडेजा, अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 26 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। अब तक टीम की कप्तानी करते आ रहे एमएस धोनी ने जडेजा को टीम की कमान सौंपी है। बता दें जडेजा लम्बे समय से CSK का हिस्सा रहे हैं और टीम की कप्तानी करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे। जडेजा के IPL करियर और उपलब्धियों पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है जडेजा का IPL करियर
अपने IPL करियर में 200 मैच खेल चुके जडेजा ने 27.11 की औसत और 128.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 2,386 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 62* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ दो अर्द्धशतक लगाए हैं। जडेजा ने एक सीजन में चार मौकों (2021 में 227, 2020 में 232, 2013 में 201 और 2009 में 295) पर 200 से अधिक रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 127 विकेट लिए हैं।
CSK से तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जडेजा
जडेजा CSK की ओर से IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने CSK की ओर से 120 मैचों में 23.12 की औसत से 109 विकेट लिए हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ ड्वेन ब्रावो (138) और रविचंद्रन अश्विन (120) हैं। उन्होंने CSK से खेलते हुए एक फाइव विकेट हॉल (5/16) भी लिया है। वह सिर्फ उन तीन गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने CSK की ओर से फाइव विकेट हॉल लिया है।
अब तक 81 कैच लपक चुके हैं जडेजा
जडेजा ने IPL में 81 कैच लपके हैं और वह सुरेश रैना (109), कीरोन पोलार्ड (96), एबी डिविलियर्स (90), रोहित शर्मा (90), विराट कोहली (84) और शिखर धवन (82) से पीछे हैं। उन्होंने IPL 2021 में 13 कैच लपके थे।
CSK से आठवें सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं जडेजा
जडेजा IPL में CSK के लिए आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 27.58 की औसत से 1,324 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं। वह लीग में CSK ओर से 97 चौके और 21 छक्के लगा चुके हैं। वह आगामी सीजन में अपनी मौजूदा टीम से 1,500 से अधिक रन के साथ केवल सातवें खिलाड़ी बन सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें सिर्फ 176 रनों की दरकार है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2008 में IPL में पदार्पण करने वाले जडेजा ने शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा उन्होंने क्रमशः 2018 और 2021 में CSK की ओर से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।