#KXIPvCSK: पंजाब ने चेन्नई को हराया, लेकिन क्वालीफायर में पहुंचने वाली पहली टीम बनी चेन्नई
IPL 2019 के 55वें मैच में KXIP ने CSK को छह विकेट से हरा दिया है। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसी (96) और सुरेश रैना (53) की बदौलत 170 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को केएल राहुल (71) और क्रिस गेल (28) ने धुंआधार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। जानें, मैच में बने रिकॉर्ड्स।
चेन्नई के लिए नाइंटीज में आउट होने वाले छठे खिलाड़ी बने डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी चेन्नई के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आज पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने शानदार पारी खेली। हालांकि, प्लेसी 55 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए और चेन्नई के लिए नाइंटीज में आउट होने वाले छठे खिलाड़ी बन गए। प्लेसी से पहले सुरेश रैना (98), शेन वाटसन (96), मुरली विजय (95), माइकल हसी (95) और मैथ्यू हेडन (93) नाइंटीज में आउट हो चुके हैं।
राहुल ने खेली इस सीजन की सबसे धमाकेदार पारी
केएल राहुल का फॉर्म लगातार बरकरार है और वे विध्वंसक पारिया खेल रहे हैं। राहुल ने चेन्नई के खिलाफ पावरप्ले में 55 रन बनाए और इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। इसके अलावा 19 गेंदों में अपना पचासा पूरा करने वाले राहुल ने पंजाब के लिए IPL में दूसरा सबसे तेज तो वहीं इस सीजन का तीसरा सबसे तेज पचासा लगाया। राहुल ने 36 गेंदों में 71 रनों की धुंआधार पारी खेली।
धोेनी ने पूरे किए कप्तान के तौर पर 4,000 रन
एमएस धोनी ने 12 गेंदों में 10 रन बनाए और इस दौरान कप्तान के तौर पर IPL में 4,000 रन पूरे किए। विराट कोहली के बाद कप्तान के तौर पर 4,000 रन बनाने वाले धोनी दूसरे खिलाड़ी हैं।
हरभजन बने चेन्नई के लिए दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज
हरभजन सिंह को केएल राहुल ने निशाने पर लिया और उनके पहले दो ओवरों में ही 41 रन कूट दिए। हालांकि, अगले स्पेल में हरभजन ने लगातार गेंदों पर राहुल और क्रिस गेल को आउट किया और फिर अपने अंतिम ओवर में मयंक अग्रवाल को भी चलता किया। हरभजन ने चार ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और मोहित शर्मा (58) के बाद चेन्नई के लिए दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बने।