IPL इतिहास में CSK ने जीते हैं 4 खिताब, जानिए कब-कब चैंपियन बनी टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल में आज (29 मई) गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होना है। दरअसल, बीते रविवार (28 मई) को बारिश के कारण फाइनल मुकाबले को रिजर्व डे के लिए टालना पड़ा था। आज अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस फाइनल मैच को CSK जीतने में कामयाब होती है, तो यह उसका 5वां खिताब होगा। आइए इस बीच CSK द्वारा जीते गए IPL फाइनल पर नजर डालते हैं।
2010 में पहली बार चैंपियन बनी थी CSK
CSK ने पहली बार IPL 2010 का खिताब अपने नाम किया था। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK ने फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 22 रनों से हराया था। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए उस फाइनल में CSK ने सुरेश रैना के अर्धशतक (57*) की बदौलत 168/5 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में MI पूरे ओवर खेलने के बावजूद 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी थी।
2011 में खिताब का बचाव करने में सफल रही थी CSK
साल 2011 में CSK लगातार 2 बार IPL का खिताब जीतने वाली टीम बनी थी। धोनी पहले ऐसे कप्तान बने थे, जिनके नेतृत्व में कोई टीम अपने खिताब का बचाव करने में सफल हुई हो। उस फाइनल मैच की बात करें तो CSK ने पहले खेलते हुए मुरली विजय (95) और माइकल हसी (63) के अर्धशतकों की बदौलत 205/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में RCB की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी थी।
2018 में तीसरी बार चैंपियन बनी थी CSK
CSK ने अपना तीसरा खिताब 2018 में जीता था। धोनी की ही कप्तानी में टीम ने SRH को फाइनल में हराया था। जीत के लिए मिले 179 रनों के लक्ष्य को CSK ने शेन वॉटसन के शतक की मदद से हासिल कर लिया था। बता दें कि वाटसन ने उस मैच में 57 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए थे। उनके अलावा सुरेश रैना ने 24 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली थी।
2021 में CSK ने जीता अपना चौथा खिताब
IPL 2021 के फाइनल में CSK के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की चुनौती थी, जिसे पार करने में उन्होंने सफलता हासिल की थी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में CSK ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। उस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने 59 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली थी। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में KKR की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी थी।