धोनी के संन्यास पर आया CSK के CEO का बयान, कासी विश्वनाथन ने ये कहा
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आखिरी घरेलू मैच (लीग स्टेज) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 14 मई को खेला। मुकाबले के बाद CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान का चक्कर लगाया और फैंस को धन्यवाद दिया। ऐसे में उनके फैंस कयास लगाने लगे कि धोनी इस सीजन के बाद IPL को अलविदा कह सकते हैं। वहीं CSK के CEO कासी विश्वनाथ ने उम्मीद जताई है कि धोनी अगला सीजन भी खेलेंगे।
कासी ने जताई उम्मीद
CSK के CEO विश्वनाथन ने कहा, "हमें विश्वास है कि एमएस धोनी अगले सीजन में भी खेलेंगे।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि फैंस हर बार की ही समर्थन करते रहेंगे।" 16वें सीजन में धोनी अपनी टीम के लिए फिनिशर को रोल अदा कर रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों की 9 पारियों में 49 की औसत और 196 के स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए हैं।