अचानक यह IPL सीजन छोड़ने के बाद क्या खत्म हो जाएगा रैना का CSK करियर?
सुरेश रैना ने अचानक चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) छोड़कर भारत आने का फैसला किया और अब धीरे-धीरे यह विवाद का रूप ले रहा है। हाल ही में टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने रैना को लेकर बयान दिया था कि कुछ समय बाद वह काफी कुछ मिस करेंगे। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक रैना का CSK के साथ सफर भी समाप्त हो सकता है क्योंकि फ्रेंचाइजी अगले सीजन से पहले उनसे अपने रिश्ते खत्म कर सकती है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के अलावा है कोई और बात- सूत्र
एनडीवी के मुताबिक एक सूत्र ने PTI से कहा कि CSK की टीम में कप्तान, कोच और मैनेजर के कमरे विशाल और आलीशान होते हैं, लेकिन रैना को भी ऐसा ही कमरा मिलता है। सूत्र ने आगे बताया, "कमरे में बालकनी नहीं होना एक मुद्दा था, लेकिन इसके लिए वापस आ जाना मुमकिन नहीं है। वापस आने के पीछे कोरोना के बढ़ते मामलों के अलावा भी कोई और बात है।"
अगले सीजन नीलामी में दिख सकते हैं रैना
सूत्र ने आगे बताया कि रैना के जाने की पुष्टि हो गई है और इस बात से कई टॉप ऑफिशियल खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, "इस बात की उम्मीद कम है कि अब रैना दोबारा CSK के लिए खेलेंगे। एक ऐसा खिलाड़ी जो इस सीजन में खेलेगा नहीं और इंटरनेशनल क्रिकेट से भी रिटायर हो गया है को ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलेगा। शायद वह अगले सीजन नीलामी में दिखें।"
फ्रेंचाइजी ने अब तक नहीं की रैना के विकल्प की मांग
रैना भले ही टीम छोड़कर जा चुके हैं, लेकिन CSK ने अब तक उनके विकल्प की मांग नहीं की है। फ्रेंचाइजी फिलहाल चुप है और उनकी उम्मीद रुतुराज गायकवाड़ पर टिकी हुई है। फिलहाल गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव हैं और टीम को ट्रेनिंग पर उनकी वापसी के लिए इंतजार करना होगा। श्रीनिवासन ने भी कह दिया है कि इस गायकवाड़ को ज्यादा मौके दिए जाएंगे और क्या पता वह सीजन के स्टार बन जाएं।
रैना को समझ आएगा कि वह क्या मिस कर रहे हैं- श्रीनिवासन
श्रीनिवासन ने आउटलुक से बातचीत में कहा कि अभी सीजन शुरु नहीं हुआ है और रैना को समझ आएगा कि वह कितने पैसे खोने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा, "सीजन अभी शुरु भी नहीं हुआ है और रैना को जरूर इस बात का एहसास होगा कि वह क्या मिस कर रहे हैं और खास तौर से वह पैसे जिनका उन्हें अब घाटा सहना होगा।" श्रीनिवासन ने यह भी कहा कि कई बार सफलता सिर पर चढ़ जाती है।