Page Loader
IPL 2021 नीलामी: चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये में चेतेश्वर पुजारा को खरीदा

IPL 2021 नीलामी: चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये में चेतेश्वर पुजारा को खरीदा

लेखन Neeraj Pandey
Feb 18, 2021
07:05 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी की है। पुजारा को IPL 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 50 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा है। आपको बता दें कि पुजारा ने आखिरी बार 2014 में IPL खेला था और उसके बाद से उन्हें इस टी-20 लीग में खेलने का मौका नहीं मिला था। पुजारा ने हाल ही में IPL खेलने की इच्छा जाहिर की थी।

मई 2014

मई 2014 में पुजारा ने खेला था आखिरी IPL मैच

33 वर्षीय पुजारा ने मई 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए अपना आखिरी IPL मुकाबला खेला था। उन्होंने अब तक खेले 30 IPL मैचों में 20.53 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं। IPL में पुजारा ने एक अर्धशतक लगाया है और उनका सर्वोच्च स्कोर 51 का रहा है। CSK उनकी चौथी IPL फ्रेंचाइजी होगी। वह इससे पहले तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं।

बयान

2010 में पुजारा ने खेले थे सबसे अधिक 10 मैच

2010 सीजन में पुजारा ने सबसे अधिक 10 मैच खेले थे। इन 10 मैचों में उन्होंने 30.50 की औसत के साथ 122 रन बनाए थे। 45* उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था।

टी-20 शतक

मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ चुके हैं पुजारा

धीमी बल्लेबाजी के लिए मशहूर पुजारा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में सिर्फ 61 गेंदों में ही शतक लगाया था। सौराष्ट्र की ओर से खेलने वाले पुजारा ने रेलवे के खिलाफ यह कारनामा किया था। वह सौराष्ट्र की ओर से टी-20 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होने अपनी शतकीय पारी के शुरुआती 50 रन सिर्फ 29 गेंदों में जबकि दूसरे 50 रन 32 गेंदों में बनाए थे।

टी-20 करियर

ऐसा रहा है पुजारा का टी-20 करियर

2007 में टी-20 डेब्यू करने वाले पुजारा ने अब तक 64 टी-20 मुकाबले खेले हैं। टी-20 में पुजारा ने 29.47 की औसत के साथ 1,356 रन बनाए हैं। टी-20 में पुजारा का स्ट्राइक रेट 110 के करीब का है। पुजारा ने टी-20 में एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने मार्च 2019 में अपना आखिरी टी-20 मुकाबला सौराष्ट्र के लिए खेला था। हालांकि, पुजारा कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके हैं।