IPL 2020: SRH को हराकर CSK ने लिया बदला, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 20 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK ने शेन वाटसन (42) और अंबाती रायडू (41) की बदौलत 167/6 का स्कोर बनाया था। स्कोर का पीछा करने उतरी SRH केन विलियमसन (57) के बावजूद 147/8 रन ही बना सकी। इसी सीजन पहले SRH ने CSK को हराया था। एक नजर मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर।
2014 के बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी SRH के खिलाफ दूसरी और IPL में तीसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। 2014 में वह दो बार शून्य पर आउट हुए थे और छह साल बाद आज फिर शून्य पर आउट हुए हैं।
राशिद के खिलाफ बिना आउट हुए रायडू और वाटसन ने खेले सबसे अधिक गेंद
अंबाती रायडू IPL में राशिद खान के खिलाफ आउट हुए बिना सबसे अधिक खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने राशिद के खिलाफ 54 गेंदों में बिना अपना विकेट गंवाए 113 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। उनके अलावा शेन वाटसन ने राशिद के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक 47 गेंदें बिना अपना विकेट गंवाए खेली हैं। वाटसन इस दौरान सबसे अधिक 174 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस सीजन पहली बार CSK ने की पहले बल्लेबाजी
CSK ने इस सीजन लगातार सात मैचों में लक्ष्य का पीछा करने के बाद आज पहली बार पहले बल्लेबाजी की। तीसरे ओवर में ही फाफ डू प्लेसी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। आज CSK ने सैम कर्रन को ओपनिंग के लिए भेजा था। कर्रन ने 21 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर CSK को तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद अंबाती रायडू (41) और शेन वाटसन (42) ने अपनी टीम की पारी को अच्छे से संभाला।
इस तरह CSK ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 167/6 का स्कोर बनाया था। वाटसन (42) और रायडू (41) के अलावा अंत में धोनी ने 13 गेंदों में 21 रनों की तेज पारी खेली। SRH के लिए संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी नटराजन ने 2-2 विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए SRH के लिए विलियमसन ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने CSK के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट चटकाए।
इस खबर को शेयर करें