#CSKvSRH: वाटसन के दम पर CSK ने SRH को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
IPL 2019 के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 175 रन बनाए थे। जिसके जवाब में चेन्नई ने शेन वाटसन की 96 रनों की तूफानी पारी की बदौलत लक्ष्य का पीछा कर लिया। चेन्नई के लिए हरभजन सिंह ने 2 विकेट भी लिए। जानिए मैच के कुछ दिलचस्प आंकड़े।
शतक से चूके शेन वाटसन
सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 176 रनों के लक्ष्य का पीछी करने उतरी चेन्नई की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। लेकिन वॉटसन ने शुरूआत में संयम से खेलने के बाद मैदान के चारो तरफ ज़बरदस्त शॉट्स लगाए। लेकिन वह शतक बनाने से महज़ चार कदम दूर रह गए। वाटसन ने 53 गेंदो 9 चौको और 6 छक्को की मदद से 96 रनों की आतिशी पारी खेली। इस सीज़न में वाटसन का ये पहला अर्धशतक है।
CSK ने इस सीज़न में जीता लगातार 8वां टॉस
IPL 2019 में CSK ने लगातार 8वां टॉस जीता। इससे पहले CSK मई 2018 से मार्च 2019 के बीच लगातार 8 टॉस जीत चुकी है। IPL में लगातार सबसे ज़्यादा टॉस जीतने का रिकॉर्ड SRH (9) के नाम है।
मनीष पांडे ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
मनीष पांडे ने 49 गेंदो में 7 चौको और 3 छक्को की मदद से 83* रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पांडे ने इस मैच में सिर्फ 25 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। गेंदो के लिहाज़ से पांडे का ये IPL में सबसे तेज़ अर्धशतक है। इस सीज़न में बेयरस्टो-वॉर्नर के अलावा पांडे हैदराबाद के लिए अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं। पांडे ने वॉर्नर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की शानदार साझेदारी भी की।
डेविड वॉर्नर ने CSK के खिलाफ लगाया छठा अर्धशतक
डेविड वॉर्नर ने 45 गेंदो में तीन चौको और दो छक्को की मदद से 57 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इस सीज़न में वॉर्नर का ये लगातार पांचवा अर्धशतक है। IPL में लगातार पांच अर्धशतक बनाने वाले वॉर्नर तीसरे बल्लेबाज़ हैं। CSK के खिलाफ वॉर्नर का ये छठा अर्धशतक है। धवन, कोहली और रोहित के बाद CSK के खिलाफ 6 अर्धशतक लगाने वाले वॉर्नर चौथे बल्लेबाज़ हैं। साथ ही CSK के खिलाफ वॉर्नर का ये लगातार पांचवा अर्धशतक है।
इस तरह CSK को मिली जीत
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए डेविड वॉर्नर (57) और मनीष पांडे (83) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 175 रन बनाए। लेकिन अंत के पांच ओवरों में SRH सिर्फ 41 रन ही बना सकी। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने वाटसन (96) और सुरेश रैना (38) की पारियों की बदौलत लक्ष्य का पीछा कर लिया। CSK के लिए हरभजन सिंह ने 2 और दीपक चहर ने 1 विकेट लिया।
जीत के साथ प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई चेन्नई सुपर किंग्स
इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। इस सीज़न में CSK की ये 8वीं जीत है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स सात जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है।