
RCB बनाम CSK: छह विकेट से जीता चेन्नई, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही CSK अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने देवदत्त पड़िकल (70) की बदौलत 156/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत CSK ने आसानी से मैच जीत लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह मिली चेन्नई को जीत
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156/6 का स्कोर खड़ा किया था। पड़िकल (70) और कोहली (53) ने पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की थी। RCB आखिरी 10 ओवर्स में केवल 66 रन ही बना सकी थी।
स्कोर का पीछा करने उतरी CSK को फाफ डु प्लेसिस (31) और रुतुराज गायकवाड़ (38) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद अंबाती रायडू (32) ने भी कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और CSK ने मैच जीत लिया।
कोहली और पड़िकल
कोहली और पड़िकल ने बनाया साझेदारी में ये रिकॉर्ड
विराट कोहली (53) और देवदत्त पड़िकल (70) ने RCB की ओर से पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। कोहली और पड़िकल के बीच हुई 111 रनों की साझेदारी किसी भी विकेट के लिए RCB की ओर से CSK के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
RCB की ओर से CSK के खिलाफ आखिरी बार 50 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी 2013 में हुई थी।
उपलब्धि
ब्रावो ने हासिल की ये उपलब्धि
ड्वेन ब्रावो ने CSK के लिए आठवां, 14वां, 18वां और 20वां ओवर डाला। ब्रावो ने अपने आखिरी तीन ओवर में केवल 15 रन खर्च किए। ब्रावो ने चार ओवर में 24 रन देकर कुल तीन विकेट हासिल किए।
यह 14वां मौका है जब ब्रावो ने IPL में पारी में तीन विकेट हासिल किए हैं। वह आशीष नेहरा (14) और उमेश यादव (14*) के साथ संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
विराट कोहली
CSK के खिलाफ सबसे अधिक बार 50+ रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली ने नौवीं बार CSK के खिलाफ 50 से अधिक रनों की पारी खेली है। वह शिखर धवन (आठ बार) को पछाड़ते हुए CSK के खिलाफ सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
CSK के खिलाफ कोहली 28 मैचों में सबसे अधिक 948 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ भी 933 रन बना चुके हैं।