RCB बनाम CSK: कोहली-पड़िकल ने लगाए अर्धशतक, CSK को मिला 157 रनों का लक्ष्य
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 156/6 का स्कोर खड़ा किया है। RCB के लिए देवदत्त पड़िकल (70) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं CSK के लिए ड्वेन ब्रावो (24/3) सबसे अधिक सफल गेंदबाज रहे। आइए जानते हैं कैसी रही RCB की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
कोहली और पड़िकल के बीच हुई शतकीय ओपनिंग साझेदारी
पिछले मुकाबले में टीम की खराब बल्लेबाजी से सबक लेते हुए RCB के कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में जोरदार शुरुआत की और पारी की पहली दो गेंदों पर लगातार चौके लगाए। कोहली ने 41 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहे। कोहली ने पहले विकेट के लिए देवदत्त पड़िकल के साथ 80 गेंदों में 111 रनों की बड़ी साझेदारी की।
कोहली और पड़िकल ने बनाए साझेदारी में ये रिकॉर्ड्स
कोहली और पड़िकल के बीच हुई 111 रनों की साझेदारी किसी भी विकेट के लिए RCB की ओर से CSK के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। कोहली और पड़िकल के बीच यह दूसरी शतकीय साझेदारी है। इससे पहले इसी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इन दोनों ने अविजित 181 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। RCB की ओर से CSK के खिलाफ आखिरी बार 50 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी 2013 में हुई थी।
ठाकुर ने एक ही ओवर में लिया डिविलियर्स और पड़िकल का विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहली गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट होने पर एबी डिविलियर्स इस मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर सके। डिविलियर्स 11 गेंदों में 12 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। डिविलियर्स ने पड़िकल के साथ दूसरे विकेट के लिए 21 गेंदों में 29 रनों की साझेदारी की थी। शार्दुल ठाकुर ने लगातार दो गेदों पर डिविलियर्स और पड़िकल के विकेट चटकाए।
CSK के गेंदबाजों ने अंतिम 10 ओवर्स में की शानदार वापसी
RCB ने पहले 10 ओवर्स में बिना कोई विकेट गंवाए 90 रन बना लिए थे और बड़े स्कोर की ओर बढ़ते दिख रहे थे। हालांकि, अंतिम 10 ओवर्स में CSK के गेंदबाजों ने सराहनीय कार्य किया। 11-15 ओवर्स के बीच RCB ने केवल 28 रन बनाए और कोहली का विकेट भी गंवाया। अंतिम पांच ओवर्स में RCB ने पांच विकेट गंवाए और केवल 38 रन ही जोड़ सकी।