LOADING...
एबी डिविलियर्स को मिला नेशनल टीम को लीड करने का ऑफर, खुद किया खुलासा

एबी डिविलियर्स को मिला नेशनल टीम को लीड करने का ऑफर, खुद किया खुलासा

लेखन Neeraj Pandey
Apr 29, 2020
07:06 pm

क्या है खबर?

दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन लंबे समय से उनकी वापसी की खबरें चल रही हैं। अब डिविलियर्स ने खुलासा किया है कि उन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने नेशनल टीम को दोबारा लीड करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, डिविलियर्स का कहना है कि वह टॉप फॉर्म में होंगे तब ही इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

बयान

मुझे मिला है नेशनल टीम को दोबारा लीड करने का ऑफर- डिविलियर्स

डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि उन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा नेशनल टीम को दोबारा लीड करने का प्रस्ताव मिला है। उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि मैं टॉप फॉर्म में रहूं और अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों से बेहतर रह सकूं। यदि मुझे लगेगा कि मैं टीम में जगह पाने का हकदार हूं तो मेरे लिए टीम का हिस्सा होना आसान हो जाएगा।"

वापसी

टी-20 विश्वकप के लिए टीम में वापसी करने पर विचार कर रहे थे डिविलियर्स

मार्क बाउचर ने दक्षिण अफ्रीका का कोच बनने के तुरंत बाद ही कहा था कि वह टी-20 विश्वकप के लिए डिविलियर्स की टीम में वापसी कराने की कोशिश करेंगे। हालांकि, उससे पहले डिविलियर्स को अच्छा प्रदर्शन करके अपनी फॉर्म साबित करनी थी। पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी ने भी कहा था कि वापसी के बारे में डिविलियर्स की उनसे लगातार बात हो रही है। डिविलियर्स ने बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन भी किया था।

बयान

ग्रीम स्मिथ ने ट्वीट करते हुए डिविलियर्स की बात को बताया झूट

इन सबके बीच इस बयान के खबरों में फैलने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के डॉयरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने ट्वीट करते हुए डिविलियर्स द्वारा टीम को लीड करने का ऑफर की बात को झूठ बताया है।

IPL

IPL में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापस आ सकते हैं डिविलियर्स

डिविलियर्स को यदि टीम में वापसी करनी है तो उन्हें अपनी फॉर्म साबित करनी होगी और इसके लिए उनके पास IPL के रूप में एक अच्छा प्लेटफॉर्म भी है। हालांकि, कोरोना वायरस के चलते फिलहाल IPL अनिश्चित समय के लिए स्थगित है। यदि इस साल IPL नहीं हो सका तो फिर डिविलियर्स के लिए नेशनल टीम में वापसी कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। डिविलियर्स अभी भी अच्छी टच में हैं और उनकी फिटनेस भी काफी अच्छी है।

2019 विश्वकप

2019 विश्वकप के दौरान भी आई थी डिविलियर्स की वापसी की खबरें

2019 विश्वकप के दौरान खबरें आई थीं कि 228 वनडे में 9,577 रन बना चुके डिविलियर्स ने खुद को विश्वकप टीम में शामिल करने के लिए चयनकर्ताओं पर दबाव बनाया था। हालांकि, 114 टेस्ट में 8,765 रन बना चुके डिविलियर्स ने विश्वकप की समाप्ति के बाद इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। डिविलियर्स ने कहा था कि वह टीम में वापस आना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उन्होंने किसी पर दबाव नहीं बनाया था।