पेरिस ओलंपिक 2024: मनु भाकर के प्रशिक्षण पर खर्च हुए करोड़ों रुपये, खेल मंत्री का खुलासा
पेरिस ओलंपिक 2024 में 28 जुलाई (रविवार) को भारत के नाम पहला पदक आया। भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में 221.7 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। वह निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने उन्हें जीत पर बधाई देते हुए उनके प्रशिक्षण के पीछे की कड़ी मेहनत और खर्च का खुलासा किया है।
खेल मंत्री ने मनु को दी जीत की बधाई
खेल मंत्री मंडाविया ने ANI से कहा, "मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। वह 'खेलो इंडिया' का हिस्सा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी, जिसके बाद देश में खेलों का बुनियादी ढांचा तैयार कर ग्रामीण स्तर से खेल प्रतिभाओं की पहचान की गई।" उन्होंने कहा, "पहचानी गई प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के लिए अच्छे कोच रखे गए और लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) योजना में उनकी वित्तीय बाधाओं को दूर किया।"
मुन के प्रशिक्षण पर खर्च हुए 2 करोड़ रुपये- मांडविया
खेल मंत्री मांडविया ने कहा, "मनु के प्रशिक्षण पर करीब 2 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्हें प्रशिक्षण के लिए जर्मनी और स्विट्जरलैंड तक भेजा गया। इसी तरह उन्हें मनचाहा कोच नियुक्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई।" उन्होंने कहा, "हम सभी एथलीटों को यह पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान कर रहे हैं ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट पेरिस ओलंपिक में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"