तुर्की-सीरिया भूकंप: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जर्सी हो रही नीलाम, पीड़ितों के लिए दान होगी रकम
तुर्की और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही हुई है। अब तक 11,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है और दोनों देशों में मिलाकर लगभग 23 करोड़ लोगों के प्रभावित होने की बात कही जा रही है। अब दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पूर्व साथी खिलाड़ी मेरिह डेमिराल ने पुर्तगाली सुपरस्टार की जर्सी को नीलाम करने का फैसला लिया है। युवेंट्स क्लब की इस जर्सी की नीलामी से मिली रकम भूकंप पीड़ितों के लिए दान की जाएगी।
रोनाल्डो की जर्सी कर रहे हैं नीलाम- डेमिराल
डेमिराल ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने क्रिस्टियानो से बात की है। उन्होंने कहा कि तुर्की में जो हुआ उससे वह काफी दुखी हैं। मेरी कलेक्शन में पड़ी रोनाल्डो की जर्सी को हम नीलाम कर रहे हैं। इससे मिली पूरी रकम भूकंप पीड़ितों के लिए दान की जाएगी।' युवेंट्स के लिए खेलते समय रोनाल्डो ने अपनी यह जर्सी डेमिराल को गिफ्ट की थी और इस पर उनके हस्ताक्षर भी हैं।