रोनाल्डो ने खरीदी दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत 100 करोड़ से भी अधिक

दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो महंगी कारों के काफी शौकीन हैं। यदि हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोनाल्डो ने Bugatti La Voiture Noire खरीदी है। इस कार को दुनिया की सबसे महंगी कार माना जाता है। इसकी कीमत लगभग 132 करोड़ रूपए मानी जा रही है और भले ही Bugatti ने कार के खरीददार का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक खरीददार रोनाल्डो ही हैं।
पिछली रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि इस कार को वॉल्क्सवैगन के पूर्व चेयरमैन फर्डिनांड पिएच ने खरीदा था, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स इस बात से इंकार कर रहे हैं। मार्का की रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित की जाने वाली इस कार को खरीदने के लिए रोनाल्डो ने लगभग 132 करोड़ रूपए खर्च किए हैं।
भले ही यह कहा जा रहा है कि रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे महंगी कार खरीद ली है, लेकिन 2021 तक वह इसे चला नहीं सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अभी इस कार को और आधुनिक बनाना चाहती है।
‘La Voiture Noire’. Take a look at it from all angles! #Bugatti #BugattiAtlantic #Type57SC #BugattiHistory #BugattiStory #LaVoitureNoire #AutomotiveHauteCouture #Bugatti110Years #Bugatti110Ans #GenevaInternationalMotorShow #GIMSSwiss pic.twitter.com/7qDbq36LUI
— Bugatti (@Bugatti) March 5, 2019
रोनाल्डो के पास लक्जरी कारों का जखीरा है जिसमें Mercedes C Class Sport Coupe, Rolls-Royce Phantom, Ujn Ferrari 599 GTO, Lamborghini Aventador LP700-4, Aston Martin DB9, McLaren MP4 12C और Bentley Continental GTC Speed शामिल हैं। Bugatti की जिस कार को रोनाल्डो ने खरीदा है उसका मॉडल कंपनी की उस कार से मिलता है जिसे 1936 और 1938 में बनाया गया था। Type 57 SC Atlantic की इन चार कारों पर ही इस नई कार को बनाया गया है।
रोनाल्डो दुनिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स में से एक हैं। रोनाल्डो ने 2018 में 108 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। रूपए में रोनाल्डो ने 2018 में लगभग 7.5 अरब रूपए की कमाई की थी।
La Voiture Noire लक्जरी के साथ ही Bugatti की ताकत भी प्रदान करती है। इस गाड़ी का इंजन 8-लीटर 16 सिलिंडर का है जिससे 1,500 हार्स-पावर की शक्ति प्राप्त होती है। इस कार में छह इगजॉस्ट पाइप लगे हैं जो एटलांटिक फाइव की तरह हैं। Bugatti ने भले ही इस कार की स्पीड के बारे में कुछ नहीं कहा है,लेकिन उनका कहना है कि इसे Chiron के तर्ज पर बनाया गया है जिसकी टॉप स्पीड 420kmph है।