रोनाल्डो की हुई प्रीमियर लीग में वापसी, एक बार फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलेंगे
क्या है खबर?
पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की प्रीमियर लीग में वापसी हो गई है। रोनाल्डो एक बार फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते दिखेंगे। रेड डेविल्स ने अपने सोशल मीडिया पर रोनाल्डो को दोबारा साइन करने की घोषणा की है।
2003-04 से लेकर 2008-09 सीजन तक लगातार रोनाल्डो ने यूनाइटेड के लिए खेला था। प्रीमियर लीग में खेलते हुए ही उन्होंने अपना पहला बैलन डे ऑर खिताब जीता था।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
यूनाइटेड ने जारी किया अपना बयान
यूनाइटेड ने अपना बयान जारी करते हुआ कहा, "मैनचेस्टर यूनाइटेड यह बताते हुए काफी खुश है कि क्लब क्रिस्टियानो रोनाल्डो को युवेंटस से लाने के लिए सहमति बना चुकी है। डील फाइनल होने में अभी व्यक्तिगत टर्म, वीजा और मेडिकल का तय होना बाकी है। क्लब के सभी लोग रोनाल्डो की मैनचेस्टर में वापसी के लिए तैयार हैं।"
रोनाल्डो के मैनचेस्टर सिटी जाने की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था, लेकिन उनकी घर वापसी हो चुकी है।
डील
लगभग 242 करोड़ रुपये में हुई डील
Goal के मुताबिक सिटी के रेस से बाहर होने के बाद यूनाइटेड ने 28 मिलियन यूरो (लगभग 242 करोड़ रुपये) में यह डील पूरी की है। सिटी शुक्रवार तक रोनाल्डो को साइन करने की रेस में थी।
यूनाइटेड ने खुलकर रोनाल्डो को साइन करने की मंशा जाहिर नहीं की थी, लेकिन रोनाल्डो के एजेंट होर्हे मेंडेस द्वारा ऑफर किए जाने के बाद रेड डेविल्स ने रोनाल्डो को साइन कर लिया है।
प्रदर्शन
यूनाइटेड के लिए शानदार रहा था रोनाल्डो का पहला सफर
स्पोर्टिंग सीपी के साथ करियर शुरु करने वाले रोनाल्डो को सर अलेक्स फर्ग्यूसन यूनाइटेड लेकर आए थे। स्पोर्टिंग के लिए रोनाल्डो ने 31 मैचों में पांच गोल दागे थे।
यूनाइटेड आने के बाद रोनाल्डो ने दमदार प्रदर्शन किया और छह सीजन में 292 मैचों में 118 गोल दागे थे। इस दौरान उन्होंने लगातार तीन सीजन प्रीमियर लीग और एक बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता था। रोनाल्डो ने एक बार फीफा क्लब वर्ल्ड कप भी जीता था।
संदेश
अंतिम दिन तक तुरीन शहर को करूंगा प्यार- रोनाल्डो
युवेंटस छोड़ने के बाद रोनाल्डो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि वह आज एक शानदार क्लब को अलविदा कह रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा, "मैंने युवेंटस को अपनी दिल और आत्मा दी और मैं अपने अंतिम दिन तक तुरीन शहर को प्यार करूंगा। क्लब ने मेरा हमेशा सम्मान किया और इसके बदले मैंने हर गेम, हर प्रतियोगिता और हर सीजन में उनके लिए फाइट की थी। "