क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नवजात बेटे का हुआ निधन, स्टार ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
फुटबाल जगत के दिग्गज सितारे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक दुखद खबर अपने चाहने वालों के साथ साझा की है। रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनके नवजात बेटे का निधन हो गया है। रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था और इनमें से बेटे की मौत हो गई है। हालांकि, बेटी स्वस्थ है और अपनी मां के साथ है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
यह किसी माता-पिता द्वारा फील किया जाने वाला सबसे बड़ा दुख- रोनाल्डो
रोनाल्डो ने ट्वीट पोस्ट में बताया कि उन्हें यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि उनके नवजात बेटे का निधन हो गया है। उन्होंने आगे बताया, "यह किसी माता-पिता द्वारा फील किया जाने वाला सबसे बड़ा दुख है। हमारी बच्ची के जन्म से हमें इस कठिन लम्हें को पार करने का साहस मिला है। हम सभी डॉक्टर्स और नर्सों का अच्छी सलाह और सपोर्ट के लिए धन्यवाद करेंगे। इस क्षति के बाद हम सब काफी परेशान हैं।"
रोनाल्डो द्वारा किया गया ट्वीट
बिना शादी किए पांच बच्चों के पिता बन चुके हैं रोनाल्डो
रोनाल्डो जून 2010 में पहली बार पिता बने थे। उनके बेटे क्रिस्टियानो जूनियर की मां का नाम सार्वजनिक नहीं है। इसके बाद जून 2017 में सरोगेसी के जरिए रोनाल्डो जुड़वा बच्चों के पिता बने थे जिसमें एक बेटा और एक बेटी हैं। जॉर्जिना ने नवंबर 2017 में रोनाल्डो की बेटी को जन्म दिया था। इस बार जॉर्जिना जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली थीं, लेकिन उनमें से एक के निधन होने के बाद रोनाल्डो पांच बच्चों के पिता हैं।
800 करियर गोल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं रोनाल्डो
फिलहाल मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल रहे रोनाल्डो 800 करियर गोल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। अनौपचारिक RSSSF आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक करियर गोल के मामले में रोनाल्डो से पीछे पेले (769), रोमारियो (761) और फेरेंक पुस्कास (761) मौजूद हैं। रोनाल्डो प्रीमियर लीग, ला-लीगा और सेरी-ए में 50 या उससे अधिक गोल दागने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। 186 मैचों में 115 गोल के साथ वह सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।
पांच बार चैंपियन्स लीग जीत चुके हैं रोनाल्डो
रोनाल्डो ने चैंपियन्स लीग में सबसे अधिक 135 गोल दागे हैं। सबसे अधिक गोल के मामले में वह लियोनल मेसी से 15 गोल आगे हैं। उन्होंने किसी अन्य खिलाड़ी से कहीं अधिक पांच बार चैंपियन्स लीग खिताब जीता है और नॉकआउट मुकाबलो में 67 गोल दाग चुके हैं। वह एक सीजन में सबसे अधिक 17 गोल दागने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में 42 असिस्ट भी किए हैं।