वनडे विश्व कप 2023: विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज पूरे किए 26,000 रन
वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की। कोहली ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए खास उपलब्धि भी अपने नाम की। इस पारी के दौरान 77वां रन बनाते ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन (566वीं पारी) पूरे कर लिए। कोहली ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और विश्व के चौथे बल्लेबाज बने हैं। आइए कोहली के आंकड़े जानते हैं।
ऐसी रही कोहली की पारी और साझेदारी
कोहली जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे तब भारत मजबूत स्थिति में था। कोहली ने इस परिस्थिति का फायदा उठाते हुए लाजवाब पारी खेली। उन्होंने पारी में 106.19 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। कोहली ने दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल (53) के साथ मिलकर 42 गेंदों में 40 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (19) के साथ 59 गेंदों में 46 रन की साझेदारी निभाई।
अब कोहली से आगे सिर्फ ये बल्लेबाज
कोहली 26,000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 510 मैचों की 566वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। इस सूची में पहले नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 664 मैचों की 782 पारी में 34,457 रन बनाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा (28,016) और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (27,483) हैं।
विश्व कप 2023 में जमकर चल रहा है कोहली का बल्ला
कोहली ने विश्व कप 2023 में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और 129.05 की उम्दा औसत के साथ 233 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी खेली है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85 रन रहा है। कोहली ने इस दौरान 90.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो उन्होंने 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन की पारी खेली थी।
बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
बांग्लादेश टीम के खिलाफ कोहली ने पहला मुकाबला साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं और इसकी 16 पारियों में 75.83 की उम्दा औसत और 101.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 910 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 136 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 5 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कोहली 3 बार नाबाद भी रहे हैं।
भारत में 5,700 से ज्यादा रन बना चुके हैं कोहली
कोहली ने भारत में 115 वनडे खेले हैं। उन्होंने 112 पारियों में 59.40 की औसत से 5,762 रन बना लिए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 97 से अधिक की रही है। उन्होंने भारत में 22 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 166 रन रहा है। कोहली इस दौरान 15 बार नाबाद भी रहे हैं। एशिया में वह अब तक 162 मुकाबलों में 7,861* रन अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है।