भारत बनाम न्यूजीलैंड: शुभमन गिल ने इस विश्व कप में बनाया अपना चौथा 50+ स्कोर
वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक (80*) जमाया। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 13वां अर्धशतक रहा। वनडे विश्व कप में यह उनकी चौथी 50+ की पारी रही। गिल ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अच्छी पारी खेली। आइए गिल की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही गिल की पारी और साझेदारी
गिल ने पारी की शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की। एक बार विकेट पर जमने के बाद उन्होंने कुछ आक्रामक शॉट खेले। उन्होंने पारी में 121.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े। गिल ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर 50 गेंदों में 71 रन जोड़े। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 93 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
इस साल कैसा रहा है गिल का प्रदर्शन?
गिल इस साल गजब की निरंतरता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अब तक 28 वनडे मैचों में 65.83 की औसत और 108.68 की स्ट्राइक रेट से 1,580 रन बनाए हैं। उनके 6 वनडे शतकों में से 5 शतक इसी साल आए हैं। इसी साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया है। गिल इस साल में 9 वनडे अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे हैं।
वनडे विश्व कप 2023 में कैसा रहा है गिल का प्रदर्शन?
गिल वनडे विश्व कप 2023 में डेंगू से पीड़ित होने से चलते ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाए थे। गिल ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में वह सिर्फ 16 रन बना पाए थे। गिल अब तक 8 मैचों में 49.85 की औसत और 108.04 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं।
गिल का वनडे करियर कैसा रहा है?
24 साल के बल्लेबाज गिल ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2019 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 43 मैचों की इतनी ही पारियों में 62.97 की औसत और 103.61 की स्ट्राइक रेट से 2,267 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 208 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 6 शतकों के अलावा 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं। गिल इस साल वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
गिल को मैदान छोड़कर जाना पड़ा बाहर, अंत में लौटे
गिल जब अपनी पारी के दौरान 79 रन पर पहुंचे तो उन्हें हैमस्ट्रिंग की शिकायत के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद कप्तान रोहित ने अहतियात के तौर पर उन्हें मैदान से बाहर बुला लिया। वह अंत में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।