वनडे विश्व कप 2023 फाइनल: ट्रेविस हेड ने जमाया वनडे करियर का 5वां शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (137) ने ताबड़तोड़ पारी खेली।
हेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप क्लास गेंदबाजी आक्रमण धज्जियां उड़ाते हुए तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 95 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक है। इस विश्व कप में यह उनका दूसरा शतक रहा।
आइए हेड की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
हेड की पारी और साझेदारी
हेड ने मैदान में उतरने के साथ ही भारतीय गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी और मैदान के हर कोने शॉट खेले।
उन्होंने पारी में 114.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों में 137 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के भी जमाए।
सलामी बल्लेबाज हेड ने चौथे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन (58*) के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी (192) निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया।
रिपोर्ट
वनडे विश्व कप फाइनल में शतक जमाने वाले 7वें बल्लेबाज
हेड वनडे विश्व कप के इतिहास में फाइनल मुकाबले में शतक जमाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में उनका नंबर तीसरा है उनसे पहले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट भी ऐसा कर चुके हैं।
फाइनल मैच के शतकवीर:
क्लाइव लॉयड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1975
विव रिचर्ड्स बनाम इंग्लैंड, 1979
अरविंद डिसिल्वा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1996
पोंटिंग बनाम भारत, 2003
गिलक्रिस्ट बनाम श्रीलंका, 2007
महेला जयवर्धने बनाम भारत, 2011
हेड बनाम भारत, 2023
रिपोर्ट
इस विश्व कप में शानदार रहा हेड का प्रदर्शन
हेड ने वनडे विश्व कप 2023 में अपने बल्ले से कमाल का रंग जमाते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
उन्होंने 6 मैचों में 54.83 की औसत और 127.51 की स्ट्राइक रेट से 329 से अधिक रन बनाए।
इस विश्व कप में उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 109 रन बनाए थे।
इसके अलावा उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बड़े मैच में 62 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
हेड ने साल 2023 में जमकर बनाए हैं रन
हेड ने साल 2023 में 13 मुकाबले खेले हैं और इतनी ही पारियों में 51.81 की औसत और 133.17 की स्ट्राइक रेट से 570 रन बनाए हैं।
उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन का रहा है।
यह खिलाड़ी दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं। हेड पहली गेंद से ही आक्रामक अंदाज में दबाव डालना पसंद करते हैं।
रिपोर्ट
हेड का वनडे करियर कैसा रहा है?
29 साल के बल्लेबाज हेड ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने अब तक 64 मैचों की 61 पारियों में 42.73 की औसत और 102.61 की स्ट्राइक रेट से 2,393 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में 152 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 5 शतक के अलावा 17 शतक भी दर्ज हैं। वह लंबे-लंबे शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं।