पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: फखर जमान ने जमाया वनडे विश्व कप में पहला शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मैच में शनिवार को पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने आक्रामक शतकीय पारी (126*) खेली।
जमान ने पारी की शुरुआत से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी की। इसका उन्हें फायदा मिला और उन्हें काफी तेजी से रन बनाए।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 11वां और वनडे विश्व कप में पहला ही शतक है।
आइए जमान की पारी और उनके वनडे आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही जमान की पारी और साझेदारी
विशाल स्कोर का पीछा करते हुए जमान ने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
उन्होंने 155.56 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 81 गेंदों में 126 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के जडे।
जमान ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम (66) के साथ 194 रन की शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इससे पूर्व वह पिछले मैच में शतक पूरा करने से चूक गए थे।
रिपोर्ट
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज
जमान पाकिस्तान की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मैच में उन्होंने महद 63 गेंदों में शतक पूरा करते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया।
जमान से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज इमरान नजीर के नाम दर्ज था, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2007 विश्व कप में 95 गेंदों में शतक जमाया था।
तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक (97 गेंद) हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जमान पाकिस्तान की ओर से एक विश्व कप पारी के दौरान सबसे अधिक छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस पारी में उन्होंने 11 छक्के जड़े हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर नजीर (8 छक्के बनाम जिम्बाब्वे, 2007) हैं।
रिपोर्ट
लक्ष्य का पीछा करते हुए जमान ने बनाया यह खास रिकॉर्ड
जमान (4) वनडे क्रिकेट में 300+ का स्कोर चेज करते हुए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने इस मामले में जो रूट, रोहित शर्मा, रॉस टेलर और कुमार संगाकारा की बराबरी हासिल कर ली है।
इस सूची में पहले नंबर पर भारत के विराट कोहली हैं जिन्होंने 9 शतक जमाए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय (5 शतक) का कब्जा है।
जानकारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ जमान का लगातार चौथे मैच में शतक
जमान वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से लगातार सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कीवियों के खिलाफ यह उनका लगातार चौथा शतक रहा। कोहली (वेस्टइंडीज 2017-2018) और डेविड वार्नर (पाकिस्तान, 2017-2023) भी यह रिकॉर्ड साझा करते हैं।
रिपोर्ट
विश्व कप में कैसा रहा है फखर का प्रदर्शन?
फखर विश्व कप के अपने दूसरे संस्करण में हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने 2019 में खेले गए विश्व कप में 8 मैचों में 81.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 186 रन बनाए थे।
इस विश्व कप में उन्हें तीसरे मैच में मौका मिला है, जिसमें उन्होंने धमाकेदार शतक जड़ते हुए फॉर्म दिखा दी है।
उन्होंने नीदरलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमश: 12 और 81 रन बनाए थे। अब उनके विश्व कप में 405 रन हो गए हैं।
रिपोर्ट
जमान के वनडे करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के बल्लेबाज जमान ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने अब तक 81 मैचों की इतनी ही पारियों में लगभग 47.18 की औसत और 93.64 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 3,491 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में 210 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 11 शतक के अलावा 16 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वह लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं।