LOADING...
ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट इतिहास में लगातार 3 मैचों में 350+ स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी 
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जमाया (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट इतिहास में लगातार 3 मैचों में 350+ स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी 

Oct 28, 2023
02:10 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 388/10 का स्कोर बनाया। यह विश्व कप में उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर है। टीम के लिए ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 109 और डेविड वार्नर ने 81 रन बनाए। न्यूजीलैंड से ग्लेन फिलिप्स और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए। आइए ऑस्ट्रेलिया की पारी पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी 

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। पहले विकेट के लिए वार्नर और हेड ने 117 गेंदों में 175 रन जोड़ डाले। हालांकि, इस जोड़ी के टूटते ही रन गति कुछ धीमी पड़ गई। इस दौरान ही स्टीव स्मिथ (18), मिचेल मार्श (36), मार्नस लाबुशेन (18) भी चलते बने। ग्लेन मैक्सवेल (41 रन) ने फिर टीम के लिए विस्फोटक पारी खेली। निचले क्रम पर जोश इंग्लिश (38) और पैट कमिंस (37) ने तूफानी पारियां खेलीं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने अपने लगातार 3 मैचों में 350+ के स्कोर बनाए हैं। इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (367/9) और नीदरलैंड क्रिकेट टीम (399/8) के खिलाफ भी विशाल स्कोर बनाए थे।

Advertisement

रिपोर्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप का सर्वाधिक स्कोर 

ऑस्ट्रेलिया ने यह वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले विश्व कप में उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 348/6 रन (2007) था। यह ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर 417/6 रन का है, जो उसने विश्व कप 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। इसी तरह उसने दूसरा सर्वोच्च स्कोर इसी विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ 399/9 बनाया था।

Advertisement

रिपोर्ट

हेड ने जमाया वनडे करियर का चौथा शतक 

विस्फोटक बल्लेबाज हेड ने अपनी शैली के अनुसार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने केवल 59 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया। यह हेड के वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक रहा। साथ ही यह इस विश्व कप में यह उनका पहला शतक रहा। उन्होंने पारी में 162.69 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 67 गेंदों में 109 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के भी जड़े।

जानकारी

हेड ने जमाया इस विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक 

हेड (25 गेंद) ने अपनी पारी के दौरान वनडे विश्व कप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जमाया। वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही मैक्सवेल (21 गेंद, बनाम अफगानिस्तान, 2015) के नाम दर्ज है।

रिपोर्ट

वार्नर ने जमाया 32वां वनडे अर्धशतक, इस विश्व कप में लगातार तीसरा 50+ की पारी 

वार्नर ने शनिवार को न्यूजीलैंड के मजूबत गेंदबाजी आक्रमण की जमकर पिटाई करते हुए एक लाजवाब पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 124.62 की दमदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 81 रन बनाए। उन्होंने पारी में 5 चौके और 6 छक्के जमाए। यह वार्नर के वनडे क्रिकेट करियर का 32वां अर्धशतक रहा। साथ ही यह इस विश्व कप में उनकी लगातार तीसरे मैच में 50+ की पारी रही।

रिपोर्ट

हेड-वार्नर ने बनाया साझेदारी का बड़ा रिकॉर्ड 

हेड और वार्नर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले (1-10 ओवर) में बिना विकेट गंवाए 118 रन बना दिए थे। यह वनडे विश्व कप इतिहास में पावरप्ले में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। टूर्नामेंट में पावरप्ले के दौरान सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (119/1 रन, बनाम कनाडा, 2003) के नाम दर्ज है। वैसे वनडे क्रिकेट इतिहास में पावरप्ले में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका क्रिकेट टीम (130/0 रन, बनाम इंग्लैंड, 2006) के नाम है।

रिपोर्ट

देरी से लय में लौटे कीवी गेंदबाज 

कीवी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की आधी पारी तक मैच से लगभग पूरी बाहर नजर आ रहे थे। इसके बाद फिलिप्स के शानदार स्पैल ने न्यूजीलैंड की पारी में वापसी कराई। उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने 8.00 की इकॉनमी रेट से 80 रन लुटाए। लॉकी फर्ग्यूसन टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 12.70 की इकॉनमी से 3 ओवर में 38 रन दिए।

Advertisement