वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 307 रनों का लक्ष्य, हृदोय का अर्धशतक
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 43वें मुकाबले में शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आमने-सामने है।
बांग्लादेश टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए।
टीम के लिए तोहीद हृदोय सबसे अधिक 74 रन बनाने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
आइए बांग्लादेश की पारी पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बांग्लादेश का वनडे विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश का सर्वोच्च स्कोर 333/8 रन (नॉटिंघम, 2019) का है। यह बांग्लादेश का विश्व कप में भी सर्वोच्च स्कोर है।
रिपोर्ट
ऐसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी
बांग्लादेश की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए तंजीद हसन और लिटन दास ने 69 गेंदों में 76 रन जोड़े।
सभी बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। तंजीद (36), लिटन (36) और नजमुल हुसैन शांतो (45) अर्धशतक जमाने से चूके गए।
महमूदुल्लाह (28), मुशफिकुर रहीम (21) जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और जल्दी आउट हो गए।
रिपोर्ट
हृदोय का इस विश्व कप में पहला अर्धशतक
हृदोय ने काफी देर तक एक छोर पर डटे रहकर एक शानदार पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने अपनी पारी में 93.67 की स्ट्राइक रेट से 79 गेंदों में 74 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जमाए।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का छठा अर्धशतक रहा। इस विश्व कप में यह उनका पहला ही अर्धशतक रहा।
इससे पहले इस विश्व कप में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी इंग्लैंड क्रिकेट टीम (39) के खिलाफ आई थी।
रिपोर्ट
लिटन के वनडे में 2,500 रन पूरे
लिटन इस मुकाबले में एक बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की।
इस पारी में दूसरा रन बनाने के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 2,500 रन पूरे कर लिए।
उन्होंने 86वें मैच की 85वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बांग्लादेश के छठे बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने इस प्रारूप में 32.48 की औसत और 86.72 की स्ट्राइक रेट से 2,534 रन बनाए हैं।
जानकारी
महमूदुल्लाह का पसंदीदा शिकार है ऑस्ट्रेलिया
महमूदुल्लाह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में बल्लेबाजी औसत 48.80 है जो वनडे में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनका तीसरा सबसे बढ़िया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 102.52 का है जो वनडे में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ है।
रिपोर्ट
कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी?
ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में भले ही 6 मैच जीते हों, लेकिन टूर्नामेंट के सफर में गेंदबाजी उसका कमजोर पक्ष रहा है।
बांग्लादेश जैसी औसत टीम के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए।
स्टार ऑलराउंडर्स मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस ने जमकर रन लुटाए और खाली हाथ भी रहे। मार्श ने 12.00 और स्टोइनिस ने 9.00 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए।
जैम्पा एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।