2028 में होने वाले ओलंपिक में खेला जाएगा क्रिकेट, IOC ने लगा दी मुहर
2028 लॉस एंजिल्स (LA) ओलंपिक में खेले जाने वाले 33 खेलों में अब एक क्रिकेट भी होगा। LA स्थानीय आयोजन समिति (LOCOG) द्वारा इस प्रस्ताव पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सदस्यों ने मुहर लगा दी है। उन्होंने सोमवार को मुंबई में मतदान किया। क्रिकेट के अलावा, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वाश अन्य 4 अतिरिक्त खेल हैं, जो 2028 में होने वाले ओलंपिक का हिस्सा होंगे। आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।
LA ओलंपिक के निदेशक ने क्या कहा?
IOC के मतदान से पहले LA ओलंपिक 2028 के स्थानीय निदेशक निकोलो कैंप्रियानी ने कहा कि क्रिकेट को ओलंपिक से जोड़ा जाना आसान था। वह 5 नए खेलों में से एक के रूप में होगा। उन्होंने कहा कि टी-20 प्रारूप, जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्रस्तावित किया था। वह खेल को सबसे तेज प्रारूप है। वह एक्शन से भरपूर है और युवा दर्शकों के लिए यह आकर्षक का केंद्र बन रहा है। ऐसे में उन्होंने इस खेल को चुना।
कोहली को लेकर कही गई ये बात
निकोलो ने इस दौरान आगे कहा, "दुनिया भर में अनुमानित 2.5 अरब प्रशंसकों वाले दूसरे सबसे लोकप्रिय खेल का स्वागत करते हुए हम रोमांचित हैं। मेरे दोस्त विराट कोहली के बारे में सोचो। वह 31.4 करोड़ फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाला एथलीट हैं।" बता दें कि पूरी दुनिया में क्रिकेट की दीवानगी को देखते हुए ही इस खेल को ओलंपिक में शामिल किया गया है।
सिर्फ 1 बार ओलंपिक में शामिल हुआ है क्रिकेट
सन 1900 के ओलंपिक में क्रिकेट मैच खेला गया था। फ्रांस में यह मैच ग्रेट बिटेन और फ्रांस की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच को ग्रेट ब्रिटेन ने जीता था। इसके बाद से क्रिकेट को ओलिंपिक में कभी शामिल नहीं किया गया। अमेरिका के सेंट लुइस में 1904 के ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश की गई थी। हालांकि, खेलने के लिए कोई टीम नहीं मिली और इसे ओलंपिक से बाहर कर दिया गया था।
100 से अधिक सदस्य ने की वोटिंग
क्रिकेट को ओलंपिक में लाए जाने के लिए 100 से ज्यादा सदस्य ने वोटिंग की और अपना पक्ष रखा। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में IOC अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा था, "पारंपरिक क्रिकेट प्रारूप (टेस्ट या वनडे) की जगह टी-20 क्रिकेट प्रारूप में अगर ओलंपिक में क्रिकेट खेली जाए तो यह बेहतर होगा। पहले हम क्रिकेट को ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल नहीं कर सकते थे, लेकिन टी-20 प्रारूप के साथ यह बहुत हद तक संभव हो पाया है।"
लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल होने के क्या थे नियम?
लॉस एंजेलिस ओलंपिक में नए खेलों को शामिल करने से पहले IOC ने 3 शर्तों को सामने रखा था। पहली शर्त थी कि खेलों की मेजबानी लागत और आयोजन में कोई कठीनाई नहीं आए। दूसरी शर्त थी कि उन खेलों को शामिल किया जाए जिसमें सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स हों और साथ ही खेल में खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा पहले नंबर पर हो। तीसरी शर्त थी कि ऐसे खेल को मौका मिले जिसकी दुनिया और मेजबान देश की रुचि हो।