IPL: सुपर ओवर में किशन को नहीं भेजने पर हो रही आलोचना, रोहित ने बताया कारण
क्या है खबर?
बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) ने रोमांचक मुकाबला खेला जिसमें RCB ने सुपर ओवर में बाजी मार ली।
MI के लिए ईशान किशन ने 99 रनो की पारी खेलकर 202 के लक्ष्य के जवाब में मैच को टाई कराया था।
हालांकि, MI ने उन्हें सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतारा और तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनकी इस रणनीति की आलोचना कर रहे हैं।
बयान
किशन को नहीं भेजकर MI ने मिस की ट्रिक- पीटरसन
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर और IPL में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने किशन को नहीं भेजने के निर्णय पर MI की आलोचना की है।
उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से MI ने एक ट्रिक मिस कर दी। छोटी बाउंड्री में दो मिनट बल्लेबाजी करना कोई बड़ी बात नहीं थी। मैं किशन की आलोचना नहीं कर रहा हूं बल्कि आलोचना कर रहा हूं कि उन्हें बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया।"
सुनील गावस्कर
किशन को बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था- गावस्कर
सुनील गावस्कर ने भी इस पर अपनी राय देते हुए कहा कि सुपर ओवर के दौरान कुछ प्लान करने के लिए समय नहीं होता है।
उन्होंने आगे कहा, "यदि यह 40 ओवर का मैच होता तो किशन जरूर जाकर बल्लेबाजी करना चाहते क्योंकि फॉर्म ऐसी चीज ही है। मेरे ख्याल से किशन को जरूर बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए थी क्योंकि केवल छह गेंदों की ही बात थी।"
बयान
रोहित ने बताया किशन को नहीं भेजने का कारण
मैच के बाद रोहित ने कहा, "वह बुरी तरह थक गए थे। हमने सोचा कि हम उन्हें भेजेंगे, लेकिन वह फ्रेश नहीं थे। हार्दिक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर बड़े शॉट के लिए हम भरोसा कर सकते हैं।"
सुपर ओवर
इस तरह रहा MI और RCB के बीच का सुपर ओवर
सुपर ओवर में MI पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने किरोन पोलार्ड के साथ हार्दिक पंड्या को मैदान में भेजा।
नवदीप सैनी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल एक चौका खाया और ओवर में कुल सात रन दिए।
आठ रनों की जरूरत होने पर RCB के लिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मैदान में आए।
जसप्रीत बुमराह ने MI के लिए गेंदबाजी का जिम्मा उठाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
अन्य मामला
इसी प्रकार KXIP ने गंवाया था सुपर ओवर
सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 158 रनो का लक्ष्य हासिल करने उतरी KXIP के लिए मयंक अग्रवाल ने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी।
आखिरी ओवर में मयंक आउट हुए और मैच नाटकीय ढंग से टाई हो गया।
KXIP ने मयंक को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतारा और कगीसो रबाडा ने उन्हें केवल दो रन ही बनाने दिए। दिल्ली ने आराम से मैच अपने नाम कर लिया था।