
IPL में RCB से जुड़ा ये शख्स मैच फिक्सिंग और सट्टेबाज़ी के आरोप में गिरफ्तार
क्या है खबर?
क्रिकेट मैच में सट्टेबाज़ी और एक क्रिकेटर को मैच फिक्सिंग का प्रस्ताव देने के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने एक सेलेब्रिटी ड्रमर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ड्रमर ने हाल ही में संपन्न हुई कर्नाटक प्रीमियर लीग में एक खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग का प्रस्ताव दिया था।
आरोपी कई फ्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट से जुड़ा रहा है, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी शामिल है।
बता दें कि आरोपी को बुधवार को बेंगलुरु पुलिस ने अरेस्ट किया है।
गिरफ्तार
भावेश बाफना नाम का शख्स हुआ गिरफ्तार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंगलुरु पुलिस ने भावेश बाफना नाम के शख्स को सट्टेबाज़ी और मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
26 वर्षीय भावेश IPL के दौरान RCB के लिए ड्रम बजाकर दर्शकों का मनोरंजन किया करता था। इसके साथ ही वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) और कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) से भी जुड़ा हुआ था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भावेश ने KPL के एक खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग का प्रस्ताव दिया था।
IPL कॉन्ट्रैक्ट
आरोपी भावेश ने खिलाड़ी को IPL कॉन्ट्रैक्ट का दिया था लालच
पुलिस ने बताया कि आरोपी भावेश ने कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेल रहे एक खिलाड़ी को सट्टेबाज़ों के कहने पर मैच फिक्सिंग का प्रस्ताव दिया था।
उन्होंने आगे बताया कि भावेश ने KPL में एक गेंदबाज़ को एक ओवर में 10 रन देने को कहा था। इसके लिए उसने खिलाड़ी को IPL कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का लालच दिया था।
पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में एक और आरोपी संयम की तलाश है। संयम दिल्ली का रहने वाला है।
गिरफ्तार
KPL की एक टीम के मालिक भी हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि भावेश से पहले पुलिस ने KPL की टीम बेलागावी पैंथर्स की मालिक अश्फाक अली थारा को भी सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि KPL में कऊ बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। इस लीग का आखिरी सीज़न इसी साल अगस्त में खेला गया था।
इस लीग में मनीष पांडे, करुण नायर, के गौतम, श्रेयस गोपाल जैसे बड़े खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था।
शिकायत
खिलाड़ी ने खुद दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि भावेश KPL में बीजापुर बुल्स के साथ ड्रमर के रूप में जुड़े हुआ था। वहीं उसने उसने बेल्लारी टस्कर्स टीम के एक गेंदबाज को खराब खेलने लिए लालच दिया था, लेकिन खिलाड़ी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।
पुलिस ने यह भी बताया कि भावेश बाफना और संयम के खिलाफ तेज गेंदबाज भावेश गुलेचा शिकायत पर ही मामला दर्ज किया गया है। गुलेचा ने शिकायत में बताया कि उसे फिक्सिंग का ऑफर मिला था।
पूछताछ
कई खिलाड़ियों से हो चुकी है पूछताछ
बता दें कि पुलिस को बेलागावी पैंथर्स के मालिक थारा से पूछताछ के दौरान बाफना की भूमिका के बारे में पता चला। KPL में सट्टेबाज़ी को लेकर पुलिस ने कई क्रिकेटर्स सहित कोचिंग स्टाफ से पूछताछ भी की है।
हालांकि, अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह पता चले कि KPL 2019 के मैच फिक्स थे। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि मिनिमम 12 खिलाड़ी पैंथर्स टीम के मालिक थारा के संपर्क में थे।