LOADING...
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया एशेज ट्रॉफी 2021/22 का शेड्यूल, गाबा में होगा पहला मैच

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया एशेज ट्रॉफी 2021/22 का शेड्यूल, गाबा में होगा पहला मैच

May 19, 2021
01:43 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर से गाबा में होने वाले टेस्ट से होगी। वहीं पांच मैचों की सीरीज में एकमात्र डे-नाइट टेस्ट एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बुधवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम सभी प्रारूपों में होने वाली एशेज ट्रॉफी का एकमात्र टेस्ट 27 जनवरी से खेलेगी।

जानकारी

टी-20 विश्व कप के कारण देर से होगी एशेज

इस बार एशेज की शुरुआत कुछ देरी से हो रही है। इसका कारण साल के आखिरी में होने वाले टी-20 विश्व कप को माना जा रहा है। दरअसल, भारत में अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। इसमें हिस्सा लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटने पर खिलाड़ियों को 14 दिनों के क्वारंटाइन में रहने की उम्मीद है। बता दें टी-20 विश्व कप का आयोजन पिछले साल होना था, जो कोरोना के कारण संभव नहीं हो सका था।

कार्यक्रम

ऐसा है एशेज का पूरा कार्यक्रम

एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से हो जाएगी। वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट होगा। इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में आयोजित होगा। वहीं सीरीज का चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 05 जनवरी और 14 जनवरी 2022 से खेला जाएगा। बता दें चौथा टेस्ट सिडनी में और अंतिम टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा।

Advertisement

एशेज 2019

2-2 से बराबरी पर रही थी एशेज 2019

आखिरी बार 2019 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेली गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुए थी। जहां मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम और मैनचेस्टर टेस्ट जीते थे तो दूसरी तरफ इंग्लैंड ने हेडिंग्ले और केनिंग्टन ओवल के मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा लॉर्ड्स में खेला गया टेस्ट ड्रा रहा था। वहीं साल 2020 में कोरोना के कारण एशेज का आयोजन संभव नहीं हो सका था।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान

अफगानिस्तान से एक टेस्ट खेलेगी ऑस्ट्रेलिया

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम 27 नवंबर से अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। दोनों देशों के बीच पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले यह इकलौता 2020 में खेला जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। बता दें 2018 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाली अफगानिस्तान ने अब तक छह टेस्ट खेले हैं, जिसमें तीन जीते और तीन हारे हैं।

कार्यक्रम

ऐसा है महिला टीम के एशेज का कार्यक्रम

इकलौता टेस्ट: 27-30 जनवरी, मनुका ओवल। पहला टी-20 मैच: 4 फरवरी, नॉर्थ सिडनी ओवल। दूसरा टी-20 मैच: 6 फरवरी, नॉर्थ सिडनी ओवल। तीसरा टी-20 मैच: 10 फरवरी, एडिलेड ओवल। पहला वनडे: 13 फरवरी, एडिलेड ओवल। दूसरा वनडे: 16 फरवरी, जंक्शन ओवल। तीसरा वनडे: 19 फरवरी, जंक्शन ओवल।

Advertisement