अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे: अफगानिस्तान ने जीता दूसरा टेस्ट, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
अबु धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया है। पहला टेस्ट गंवाने के बाद अफगानिस्तान ने 1-1 से सीरीज बराबर कर ली है।
पहली पारी 545/5 के स्कोर पर घोषित करने वाली अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर किया था और फिर 108 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। एक नजर मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
लेखा-जोखा
इस तरह अफगानिस्तान ने जीता दूसरा टेस्ट
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शहीदी (200*) और अफगान (164) की बदौलत अपनी पहली पारी 545/5 के स्कोर पर घोषित की थी। जिम्बाब्वे की पहली पारी 287 पर ही खत्म हो गई थी और उन्हें फॉलो-ऑन खेलने उतरना पड़ा।
फॉलो-ऑन खेलते हुए 142/7 के स्कोर से जिम्बाब्वे विलियम्स (151*) की बदौलत 365 के स्कोर तक पहुंची थी। रहमत शाह (58) की बदौलत अफगानिस्तान ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
हशमतुल्ला शहीदी
टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बन हैं शहीदी
अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमतुल्ला शहीदी ने मैच के दूसरे दिन इतिहास रचा था और टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने थे।
शहीदी 443 गेंदों में 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे और अपनी पारी में उन्होंने 21 चौके तथा एक छक्का लगाया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जब अफगानिस्तान ने 56 के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए थे, तब हशमतुल्ला क्रीज पर आए।
साझेदारी
विलियम्स और तिरिपानो ने की रिकॉर्ड साझेदारी
जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स (151*) और डोनाल्ड तिरिपानो (95) के बीच आठवें विकेट के लिए 187 रनों की साझेदारी हुई। यह जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट क्रिकेट में आठवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। रनों के मामले में यह टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे की सातवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।
फॉलो-ऑन खेलते हुए यह किसी भी विकेट के लिए की गई छठी सबसे बड़ी साझेदारी भी हो गई है।
क्या आप जानते हैं?
सन 2000 के बाद एक टेस्ट में सबसे अधिक ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने राशिद
राशिद खान ने मैच में 99.2 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें से 62.5 ओवर्स उन्होंने दूसरी पारी में फेंके। सन 2000 के बाद एक टेस्ट में यह किसी गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे अधिक ओवर हैं।
साझेदारी
हशमतुल्ला और अफगान के बीच हुई 307 रनों की साझेदारी
हशमतुल्ला के अलावा कप्तान असगर अफगान ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 257 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 164 रनों की पारी खेली। अफगान और शहीदी के बीच चौथे विकेट के लिए 307 रनों की बड़ी साझेदारी हुई थी।
टेस्ट क्रिकेट में यह चौथे विकेट के लिए हुई 18वीं सबसे बड़ी साझेदारी है। इस साझेदारी के दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा।