क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2024 की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम चुनी, जसप्रीत बुमराह को बनाया कप्तान
क्या है खबर?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस साल टेस्ट प्रारूप में जोरदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलाकर सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया, जिसमें भारतीय दिग्गज जसप्रीत बुमराह को उन्होंने कप्तान नियुक्त किया।
उनके अलावा यशस्वी जायसवाल को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह दी है।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य भारतीय इस टीम में नहीं चुना गया है।
आइए CA की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के बारे में जानते हैं।
बुमराह
इस साल सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज रहे बुमराह
बुमराह ने 2024 में कुल 13 टेस्ट खेले, जिसमें 14.92 की औसत के साथ सर्वाधिक 71 विकेट हासिल किए।
इस बीच उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। बुमराह इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हिस्सा ले रहे हैं।
इस प्रतिष्ठित सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट में उन्होंने 12.83 की औसत के साथ 31 विकेट चटकाए हैं। वह 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं।
जायसवाल
जायसवाल ने इस साल भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
इस साल जायसवाल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे।
उन्होंने 15 टेस्ट की 29 पारियों में 54.74 की औसत के साथ 1,478 रन बनाए। इस बीच नाबाद 214 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए।
जायसवाल ने इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 51.28 की औसत के साथ 359 रन बनाए। इस बीच उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे।
टीम
इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों को मिली जगह
इंग्लैंड के जो रूट, बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में जगह बनाई है।
इस साल रूट सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2024 में 17 टेस्ट की 31 पारियों में 55.57 की औसत के साथ 1,556 रन बनाए।
इनके अलावा न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और मैट हेनरी भी इस टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे।
खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में जगह मिली है।
इस प्रतिष्ठित टीम में ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ विकेटकीपर एलेक्स कैरी और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को जगह मिली है।
दिलचस्प रूप से कमिंस और हेड को इस टीम में जगह नहीं मिली है। ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
जायसवाल
ऐसी है 2024 की टेस्ट टीम
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2024 की टेस्ट टीम: यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट रचिन रविंद्र, हैरी ब्रूक, कामिंदु मेंडिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), जोश हेजलवुड और केशव महाराज।