
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत-पाकिस्तान की तनावपूर्ण स्थिति पर गढ़ाई नजर, खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के मध्य लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेले रहे विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं।
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भी इन टी-20 लीग में हिस्सा ले रहे 2 दर्जन से अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
ऐसे में अब वह दोनों देशों की तनावपूर्ण स्थिति पर बारिकी से नजर रख रहा है।
बयान
CA ने मामले को लेकर क्या कहा?
CA ने शुक्रवार सुबह एक बयान में कहा, "हम पाकिस्तान और भारत की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और स्थानीय सरकारी अधिकारियों से नियमित सलाह और अपडेट प्राप्त करना शामिल हैं। इसी तरह हम दोनों देशों में मौजूद हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ संवाद बनाए रखना शामिल है।"
ऐसे में अब CA अपने खिलाड़ियों पर जल्द निर्णय ले सकता है।
हालात
दुबई में स्थानांतरित किया गया PSL
भारत की ओर से गुरुवार शाम को पाकिस्तान पर किए गए जवाबी हमले में एक ड्रोन रावलपिंड़ी क्रिकेट स्टेडियम से टकराया था। उसके बाद स्टेडियम में शाम को होने वाले PSL के मैच को रद्द कर दिया गया। इस मैच में वार्नर भी खेलने वाले थे।
उसके बाद PCB अध्यक्ष और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे टूर्नामेंट को दुबई स्थानांतरित करने का फैसला कर लिया। उन्होंने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है।
IPL
IPL पर आज होगा फैसला
पाकिस्तान की ओर से रात को धर्मशाला में ड्रोन हमला करने के बाद वहां पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले जा रहे मैच में रोक दिया गया और बाद में उसे रद्द कर दिया गया।
IPL चेयरमैन अरुण धूमल लीग के आयोजन को लेकर शुक्रवार को विशेष बैठक करेंगे, जिसमें लीग के भविष्य पर फैसला किया जाएगा।
धर्मशाला से खिलाड़ियों की सुरक्षित निकासी के लिए BCCI ने विशेष वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की है।