Page Loader
काउंटी चैंपियनशिप 2024: अजिंक्य रहाणे ने लगाया अपने प्रथम श्रेणी करियर का 40वां शतक, जानिए आंकड़े
रहाणे ने लगाया अपने प्रथम श्रेणी करियर का 40वां शतक (तस्वीर: एक्स/@ICC)

काउंटी चैंपियनशिप 2024: अजिंक्य रहाणे ने लगाया अपने प्रथम श्रेणी करियर का 40वां शतक, जानिए आंकड़े

Sep 01, 2024
05:49 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने काउंटी चैंपियनशिप में शानदार शतक (102) लगाया है। उन्होंने लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ अपनी दूसरी पारी के दौरान शतक जड़ा है। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 40वां शतक रहा। सोफिया गार्डन में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 42 रन बनाए थे। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

शानदार रही रहाणे की पारी 

लीसेस्टरशायर ने अपनी दूसरी पारी में जब 37 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट खोया तब रहाणे क्रीज पर आए। उन्होंने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए टीम को संकट से निकालने का प्रयास किया। उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रहाणे 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 192 गेंदों का सामना किया।

प्रथम श्रेणी करियर 

शानदार रहा है रहाणे का प्रथम श्रेणी करियर 

रहाणे ने साल 2007 में मुंबई क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए कराची अरबन के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। डेढ़ दशक से लम्बे करियर में उन्होंने 190 मैच की 322 पारियों में लगभग 46 की औसत से 13,387 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 40 शतक और 57 अर्धशतक जड़े हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 265* रन रहा है।

टेस्ट करियर 

कैसा रहा है रहाणे का टेस्ट करियर?

रहाणे ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2013 में की थी। उन्होंने अब तक 85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.46 की औसत के साथ 5,077 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 188 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था।

मुकाबले 

रहाणे के शतक की बदौलत लीसेस्टरशायर का संघर्ष जारी

लीसेस्टरशायर ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाए थे। जवाब में ग्लेमोर्गन ने कोलिन इनग्राम के दोहरे शतक (257*) की मदद से अपनी पारी 550/9 के स्कोर पर घोषित की थी। पहली पारी के आधार पर बुरी तरह पिछड़ने वाली लीसेस्टरशायर की टीम के सामने पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, रहाणे के शतक की बदौलत लीसेस्टरशायर ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन के भोजनकाल तक 271/4 का स्कोर बनाया है।