IPL 2021: इस सीजन के लिए क्या हैं राजस्थान रॉयल्स की मजबूती और कमजोरियां?
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण की तैयारी में लगी है। टीम इस बार युवा संजू सैमसन की अगुवाई में खेलने वाली है और इस सीजन उनसे काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। पिछले सीजन अंतिम स्थान पर रहने वाली RR इस सीजन अपने प्रदर्शन में सुधार लाना चाहेगी। आइए जानते हैं इस सीजन के लिए कैसी है RR की टीम और क्या हैं उनकी मजूबती और कमजोरियां।
भारतीय बल्लेबाजी हो सकती है टीम की कमजोरी
RR के पास इस सीजन संजू सैमसन, रियान पराग, अनुज रावत, यशस्वी जायसवाल और मनन वोहरा के रूप में पांच विशुद्ध भारतीय बल्लेबाज हैं। वोहरा ने मई 2018 से कोई IPL मुकाबला नहीं खेला है। 21 साल के रावत का IPL डेब्यू होना बाकी है तो वहीं जायसवाल पिछले सीजन प्रभावित करने में नाकाम रहे थे। पराग ने भी अब तक कुछ खास प्रभावित नहीं किया है। अच्छे भारतीय बल्लेबाजों की कमी टीम के लिए समस्या बन सकती है।
ऑलराउंडर्स होंगे टीम की जान
RR के लिए इस सीजन बेन स्टोक्स सबसे अहम खिलाड़ी होने वाले हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में स्टोक्स को लियाम लिविंगस्टोन का भी साथ मिलेगा। भारतीय ऑलराउंडर्स की बात करें तो शिवम दुबे से भी टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी। राहुल तेवतिया पिछले सीजन ही दिखा चुके हैं कि वह गेंद और बल्ले दोनों से क्या करने का माद्दा रखते हैं। क्रिस मॉरिस का आना टीम के लिए प्लस प्वाइंट बन सकता है।
टीम को खलेगी अच्छे फिनिशर की कमी
RR के पास जोस बटलर, सैमसन और स्टोक्स के रूप में कई आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। टीम में निचले क्रम पर खेलकर मैच को फिनिश करने वाले बल्लेबाजों की कमी है। स्टोक्स को फिनिशर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा करने से टीम का टॉप ऑर्डर बिगड़ सकता है। छह और सात नंबर के लिए टीम को अच्छे विकल्प तैयार करने की जरूरत होगी।
गेंदबाजी में है अच्छी गहराई
RR के पास मुस्तफिजुर रहमान, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल और मयंक मार्कंडे जैसे गेंदबाज है। इन सभी गेंदबाजों के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। रहमान और टाई अपने स्लोवर गेंदों के लिए मशहूर हैं तो वहीं गोपाल ने RR के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। जोफ्रा यदि फिट होकर टीम के लिए खेलते हैं तो शुरुआत और डेथ ओवर्स दोनों में फायदा पहुंचाएंगे।