IPL 2021: इस सीजन के लिए क्या हैं दिल्ली कैपिटल्स की मजबूती और कमजोरियां?
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। टीम ने इस सीजन के लिए ऋषभ पंत को अपना कप्तान नियुक्त किया है क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं। टीम ने इस सीजन कुछ नए खिलाड़ियों को साइन किया है। आइए जानते हैं इस सीजन के लिए कैसी है DC की टीम और क्या हैं उनकी मजबूती और कमजोरियां।
अय्यर के नहीं होने से भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं टीम की कमजोरी
DC के पास पंत को लेकर कुल छह भारतीय बल्लेबाज ही हैं। इन छह में दो खिलाड़ी नए हैं जिनमें से एक के पास केवल तीन मैच का अनुभव है और दूसरे ने अभी IPL डेब्यू भी नहीं किया है। शिखर धवन, अजिंक्या रहाणे, पंत और पृथ्वी शॉ़ मुख्य भारतीय बल्लेबाज हैं। रहाणे, धवन और शॉ तीनों ही ओपनर बल्लेबाज हैं तो मध्यक्रम में एक अच्छे भारतीय बल्लेबाजी की कमी टीम की कमजोरी बन सकती है।
मिश्रा और अश्विन की अगुवाई में मजबूत है स्पिन गेंदबाजी
वर्तमान समय में लीग के दूसरे सबसे अधिक और स्पिनर्स में सबसे अधिक विकेट लेने वाले अमित मिश्रा एक बार फिर स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को लीड करने के लिए तैयार हैं। मिश्रा का साथ देने के लिए टीम में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एक और लेग-स्पिनर प्रवीण दुबे टीम में मौजूद रहेंगे। अक्षर पटेल भी अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
DC के पास नहीं है अच्छे ऑलराउंडर्स
मार्कस स्टोइनिस ने पिछले सीजन DC के लिए अदभुत प्रदर्शन किया था और इस सीजन भी टीम उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रखेगी। हालांकि, स्टोइनिस के अलावा टीम में भरोसेमंद ऑलराउंडर्स की कमी नजर आ रही है। क्रिस वोक्स भले ही टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह केवल गेंदबाजी में ही सही दिखते हैं। बल्लेबाजी में वोक्स इतना कुछ खास नहीं कर सके हैं। ललित यादव के पास कुछ खास अनुभव नहीं है।
तेज गेंदबाजी रहेगी टीम की मजबूती
कगीसो रबाडा और एनरिच नोर्खिया की जोड़ी ने पिछले साल खूूब कहर बरपाया था और इस साल भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है। दोनों खिलाड़ियों के मौजूद रहने से DC की तेज गेंदबाजी एक बार फिर मजबूत रहने वाली है। इशांत शर्मा और उमेश यादव के रूप में टीम में दो अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भी मौजूद हैं। युवा आवेश खान भी कई मौकों पर उपयोगी साबित हो सकते हैं।