IPL 2021: कोलकाता नाइटराइडर्स ने आठ खिलाड़ियों को खरीदा, अब ऐसी है पूरी टीम
दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने बीते गुरुवार को हुई 14वें सीजन की नीलामी में आठ खिलाड़ियों को खरीदा। शाकिब अल हसन की एक बार फिर से टीम में वापसी हुई है और 3.2 करोड़ रुपये की कीमत के साथ वह फ्रेंचाइजी द्वारा इस सीजन खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी KKR ने अपने साथ जोड़ा है। आइए जानते हैं क्या है KKR की पूरी टीम।
नीलामी में KKR ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
शाकिब अल हसन (3.2 करोड़ रुपये), हरभजन सिंह (दो करोड़ रुपये), बेन कटिंग (75 लाख रुपये), करुण नायर (50 लाख रुपये), पवन नेगी (50 लाख रुपये), वेंकटेश अय्यर (20 लाख रुपये), शेल्डन जैक्सन (20 लाख रुपये) और वैभव अरोरा (20 लाख रुपये)।
नीलामी से पहले KKR ने इन खिलाड़ियों को किया था रिलीज
KKR द्वारा रिलीज किए गए दो विदेशी खिलाड़ी क्रिस ग्रीन और टॉम बेंटन रहे। दूसरी तरफ निखिल नाइक, एम सिद्धार्थ और सिद्धेश लाड रिलीज होने वाले तीन भारतीय खिलाड़ी रहे। हालांकि, पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि टीम प्रबंधन दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव को रिलीज कर देगी लेकिन आज इन कयासों पर पूर्ण विराम लग गया। रिलीज किए गए ज्यादातर खिलाड़ियों को KKR पिछले सीजन में पर्याप्त मौके नहीं सकी थी।
KKR ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
KKR ने कुलदीप यादव को भी रिटेन किया है, जिन्होंने पिछले सीजन में पांच मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया था। उनके अलावा दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और वरुण चक्रवर्ती के रूप में भारतीय खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। दूसरी तरफ विदेशी खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन (कप्तान), पैट कमिंस और टिम साईफर्ट को रिटेन किया है।
नीलामी के बाद ऐसी है KKR की टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), शिवम मावी, संदीप वारियर, कुलदीप यादव, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वैभव अरोरा, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, टिम साइफर्ट, करुण नायर, शेल्डन जैक्सन, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, नितीश राणा, पवन नेगी, कमलेश नागरकोटी, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और राहुल त्रिपाठी।
पिछले सीजन में KKR का प्रदर्शन
पिछले सीजन में KKR प्ले-ऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी और अंक तालिका में पांचवे स्थान पर रही थी। KKR को लीग स्टेज के सात मैचों में जीत जबकि इतने ही मैचों में हार मिली थी। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (440 रन) टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (17 विकेट) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।