
विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट डेब्यू करने वाले सभी खिलाड़ियों पर एक नजर
क्या है खबर?
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह महान बल्लेबाज होने के साथ-साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के तौर पर भी याद किए जाएंगे।
उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी और कई युवा खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया।
उनकी कप्तानी में टीम ने कई ऐतिहासिक जीत अपने नाम की थी। ऐसे में आइए कोहली के नेतृत्व में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
मौका
कोहली की कप्तानी में इन तेज गेंदबाजों ने किया था डेब्यू
कोहली की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। बुमराह आज दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं।
2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने अब तक 45 टेस्ट मैचों में 19.40 की शानदार औसत के साथ 205 विकेट लिए हैं।
वहीं, शार्दुल ठाकुर ने भी 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और 11 टेस्ट में 31 विकेट लिए हैं।
ऑलराउंडर
कोहली की ही कप्तानी में इन ऑलराउंडरों ने भी किया था डेब्यू
कोहली की कप्तानी में हार्दिक पांड्या, जयंत यादव और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, अक्षर को छोड़कर हार्दिक और जयंत का टेस्ट करियर उतना सफल नहीं रहा।
अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2020 में अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था, जबकि जयंत को 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था।
हार्दिक ने 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था।
विकेटकीपर
2 विकेटकीपर और एक स्पिन गेंदबाज पहली बार कोहली के कप्तानी में खेले
भारत के सबसे सफल टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अपना पहला टेस्ट मैच कोहली की कप्तानी में ही खेला था। पंत ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था।
उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ उनकी ही कप्तानी में डेब्यू किया था, हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया, लेकिन उनका करियर भी ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा।
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों को भी कोहली की कप्तानी में मिला था मौका
करुण नायर, हनुमा विहारी, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने कोहली की कप्तानी में ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।
हालांकि, अभी ये सभी खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं।
करुण ने अपना पहला मैच साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हनुमा ने भी अपना पहला मुकाबला 2018 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था।
पृथ्वी और मयंक ने अपना टेस्ट डेब्यू क्रमश: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018 में किया था।